राजकमल रेलवे ओवरब्रिज बंद होने से मचा बवाल
वाहन के कर्कश शोर से रेंग रहे वाहन

* सभी प्रकार का यातायात प्रभावित
* शहर के दोनों उडान पुल बडे काम आ रहे
अमरावती /दि. 28 – गणेशोत्सव की रौनक के बीच बुधवार को शहवासियों को भयंकर ट्राफिक जमा का सामना करना पडा. खरीदारी के लिए घर से निकले लोग घंटे तक वाहनों की कतारों में फंसे रहे. हालत यह रही कि कुछ मिनट का फासला तय करने में लोगों को घंटों पसीना बहाना पडा. राजापेठ चौक से मालवीय चौक, मालवीय चौक से इतवारा , जयस्तंभ चौक से जवाहर गेट, मोची गल्ली, इतवारा और मालवीय चौक से इर्विन चौक तक सडकोंं पर वाहनों का अंबार लग गया. जगह-जगह कर्णकर्कश हॉर्न बजते रहे और चालक भी झुंझालाहट में आपस में भिडते नजर आए.
* पुल बंद शहरवासी परेशान
राजकमल रेलवे ओवरब्रिज को अचानक बंद कर दिए जाने से लगातार चौथे दिन भी इस मार्ग का पूरा दबाव राजापेठ, मालवीय चौक रोड पर आ गया. नतीजा यह हुआ की पूरे दिन शहरवासी जाम में फंसने विवश हो रहे हैं. नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना ठोस वैकल्पिक व्यवस्था किए पुल को बंद कर दिया, जिससे आमजन की मुसीबतें कई गुना बढ गई. बीते तीन-चार दिनों से यही स्थिति बनी हुई है.
* गणेश मंडलों को हुई दिक्कते
कुंभारवाडा, फ्रेजरपुरा, एमआईडीसी परिसर और रविनगर क्षेत्र के मूर्तिकारों से मूर्तियां लानेवाले मंडलों को जाम ने बेहाल कर दिया. कई मंडलों को लंबा चक्कर काटना पडा. वहीं छोटे मंडलों की शोभायात्राएं भी घंटो तक ठप रही. सुबह से देर रात तक सडकों पर वाहनों और भीड का सैलाब बहता रहा.
* शोभायात्राओं में पडा विघ्न
जाम की सबसे बडी मार सार्वजनिक गणेश मंडलों की शोभायात्राओं पर पडी. राजकमल पुलिया बंद होने के चलते मंडलों को जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय चौक से घूमकर पंडालों तक पहुंचना पडा. इस दौरान जगह-जगह फंसे वाहनों और लंबी कतारों के बीच मंडलों की शोभायात्राओं की रफ्तार थम-सी गई.कई मंडल समय से मूर्तियां नही पहुचा सके. भक्तों का उत्साह तो दिखा, लेकिन यातायात की स्थिति ने जश्न में खलल डाल दिया.





