चर्मकार बंधुओं को एक होना होगा

पूर्व विधायक बुंदिले का आवाहन

दर्यापुर/ दि. 2- संगठन में शक्ति होती है. चर्मकार समाज के बांधव का संगठन मजबूत हुआ तो उसका लाभ समाज को निश्चित ही होगा. चर्मकार समाज बिखरा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के प्रवाह में एक होेने का आवाहन पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने यहां बैठक में किया. उन्होंने संत रविदास महाराज सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस स्पर्धा के युग में समाज संगठन समय की मांग भी है.
मंच पर प्रमुख वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सुधाकर पानझाडे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पीबी वनस्कर, जिलाध्यक्ष नीेलेश जामठे उपस्थित थे. संचालन जिला सचिव विजय शेगोकार ने किया. प्रस्तावना तहसील अध्यक्ष वसंत रेवस्कर ने रखी. पूर्व जिप सदस्य प्रीतम भटकर, राजकुमार पिंजरकर, महेश बुंदे की प्रमुख उपस्थिति रही. नीलेश जामठे ने कहा कि समाज को एकजुट करने बैठकों का सतत आयोजन होगा. सामाजिक कार्यकर्ता पंजाबराव खंडारे, रामेश्वर तांडेकर बाबली, सागर शेकोकार, प्रवीण थोटे वडनेर गंगाई, गजानन भटकर दर्यापुर, ज्ञानेश्वर वाडेकर, जैनपुर, नंदकिशोर सावले भामोद, संजय चापके सांगवा बु., सुधीर धुमाले आमला, मनोहरराव थोटे दर्यापुर, साहेबराव खंडारे, सुधीर धुमाले, बाबुराव शेकोकार, शंकरराव भटकर, संजय गाठेकर, विपुल शेकोकार, सुभाष खेडकर, विनोद काकडे कोलंबी, अमोल इंगले पनोरा, शंकर ताजणे रामगांव, श्रेयस पाचखंडे लेहगांव आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button