ठंड ने किया फिर ‘कम-बैक’

पारा 10.5 डिग्री तक लुढका

* बादलों के छंटने से आसमान हुआ खुला
* वातावरण खुला होते ही ठंड का जोर बढा
* अगले पूरे सप्ताह कडाके की ठंड पडने के पूरे आसार
* तापमान 9 डिग्री के आसपास जाने की भी पूरी संभावना
* उत्तरी भारत में बर्फबारी के चलते अमरावती सहित विदर्भ में बढी ठंड
अमरावती /दि.6- अमरावती शहर और जिले में ठंड ने एक बार फिर जोरदार वापसी की है. बीते कुछ दिनों से बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में हल्की नरमी देखी जा रही थी, लेकिन अब बादल छंटते ही मौसम ने करवट ले ली है. आसमान साफ होते ही वातावरण खुल गया और ठंड का असर अचानक बढ़ गया. आज मंगलवार 6 जनवरी को शहर का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.
मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार इस समय उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते ठंडी हवाओं का प्रवाह मध्य भारत की ओर बढ़ा है. इसी का सीधा प्रभाव अमरावती सहित पूरे विदर्भ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. खासकर रात के समय ठंडी हवाओं की तीव्रता बढ़ने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है.
* आसमान साफ, ठंड का असर तेज
मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक पिछले दिनों बादलों की मौजूदगी के कारण धरती की गर्मी बाहर नहीं निकल पा रही थी, जिससे तापमान स्थिर बना हुआ था. लेकिन अब बादल छंटने के बाद धरती की ऊष्मा तेजी से बाहर निकल रही है, जिसके चलते रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. यही कारण है कि ठंड का असर अचानक अधिक महसूस हो रहा है.
* अगले सप्ताह और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाला पूरा सप्ताह ठंड के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है. ग्रामीण और खुले इलाकों में तापमान इससे भी कम दर्ज हो सकता है. सुबह के समय कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं.
* जनजीवन पर असर
ठंड बढ़ने से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. सुबह-शाम सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है. लोग अलाव, गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. ठंड के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मामलों में भी इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है.
* विदर्भ में ठंड का प्रकोप
अमरावती के साथ-साथ अकोला, वाशिम, यवतमाल और बुलढाणा सहित पूरे विदर्भ क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ा है. उत्तरी भारत में हो रही भारी बर्फबारी का यह प्रत्यक्ष प्रभाव माना जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में ठंड अपने चरम पर पहुंच सकती है. कुल मिलाकर, मौसम के इस बदले मिजाज ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में अमरावती और विदर्भवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा.

Back to top button