चार वाहनों की भिडंत से यातायात हुआ बाधित
बहिरम मार्ग की घटना, चालक घायल

पथ्रोट /दि.19 -पथ्रोट पुलिस थाना अंतर्गत बहिरम से कारंजा मार्ग पर रविवार को दोपहर के समय चार वाहनों के बीच भीषण दुर्घटना घटित हुई. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई, हालांकि एक वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरम में बडे पैमाने पर यात्रा का आयोजन किया गया है. रविवार होने के कारण बडी संख्या में श्रध्दालु दर्शन के लिए इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे कुछ समय के लिए लोगों को असुविधा का सामना करना पडा. लेकिन रविवार 18 जनवरी की दोपहर को 3 बजे के दौरान अचानक इस मार्ग पर चार वाहनों की भिडंत हो गई. जिसे लेकर मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई थी. दुर्घटना के चलते सडक पर करीब 2 किलोमीटर तक यातायात ठप हो गया. सूचना मिलते ही पथ्रोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए यातायात को सुचारू कराया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया हैं.





