मतदान से पूर्व अमरावती के मतदान केंद्रों का आयुक्त ने किया निरीक्षण
मतदान दल रवाना, सभी व्यवस्थाएं पूर्ण

अमरावती/दि.14- अमरावती महानगरपालिका की चुनाव 2025-26 के अंतर्गत गुरुवार 15 जनवरी को शहर में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान की पृष्ठभूमि में सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में बुधवार 14 जनवरी को चुनाव अधिकारी तथा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने शहर के प्रमुख मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया.
आयुक्त ने श्रीरामकृष्ण स्कूल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज एवं वी.एम.वी. कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां की भौतिक व्यवस्था, मतदान कक्षों की रचना, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाताओं के लिए लगाए गए सूचना फलक तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं की जांच की. मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त कर्मचारी, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया. आयुक्त चांडक ने मतदाताओं से अपील की कि वे क्यूआर कोड स्कैन कर अपने मतदान केंद्र की जानकारी पहले ही प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का भ्रम न हो. यह क्यूआर कोड प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगाया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नियमबद्ध ढंग से संपन्न हो. साथ ही अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए प्रशासन को सज्ज रहने का निर्देश भी दिया.मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तरह तैयार हैं. इस चुनाव में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सकें.





