विधायक राणा की अध्यक्षता में समिति करेंगी मुंबई दौरा

विधानमंडल की आश्वासन समिति

* बंद पडी 12 मिल तथा मीठी नदी के कामों का अवलोकन
मुंबई /दि. 30 विधायक रवि राणा की अध्यक्षता वाली विधानमंडल आश्वासन समिति आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर है. इस दौरान समिति सदस्य यहां बंद पडी 12 कपडा मिल और मीठी नदी के कार्यो का अवलोकन कर रहे हैं. इस समिति में विधायक सर्वश्री राजेश पवार, समीर मेघे, अनूप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विक्रम पाचपुते, पराग शाह, सचिन कल्याण शेट्टी, रमेश कराड, किशोर पाटिल, अमेाल पाटिल, प्रदीप जायसवाल, किरण सामंत, हीरामन खोसकर, संजय बनसोडे, दौलत दरोडा, वरूण सरनाइक, अमित झनक, राजू खरे आदि का समावेश है.
यह समिति मफतलाल मिल, पिरामल मिल, श्रीनिवास मिल, गीता टाकीज, कमला मिल, सिनर्जी आयटी पार्क, मोतीलाल ओसवाल फायनाँस सर्विस, डॉन मिल, अपोलो मिल, एलफिस्टन मिल, जुपीटर मिल आदि स्थानों पर मंजूर आयटी क्षेत्र की तुलना में प्रत्यक्ष आयटी उपयोग के बारे में समिति अध्ययन करेगी. स्वीकृत क्षेत्र की तुलना में अत्यल्प आयटी उपयोग होने की चर्चा के कारण यह दौरा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
दौरे का अंतिम चरण कल 31 जुलाई को बृहन्मुंबई महापालिका क्षेत्र के प्रलंबित और शुरू विकास कार्यो का भी विस्तार से अध्ययन सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में होगा. समिति अध्यक्ष विधायक राणा के निजी सचिव उमेश ढोणे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के विभिन्न महत्वपूर्ण शासकीय और विकास प्रकल्पों का प्रत्यक्ष अवलोकन समिति सदस्य कर रहे है. मीठी नदी के काम पर प्रशांत रामगुडे, भुपेन्द्र पुरोहित, जय जोशी, स्वाटीनों मोरिया आदि द्बारा किए गये कार्यो का अवलोकन किया जा रहा है.

Back to top button