अनधिकृत चांडक ले-आउट का कम्पाउंड तुरंत हटाया जाए
गंगोत्री कॉलनी व गणराज सोसाइटी के नागरिकों की मांग

* जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.15-मौजा कठोरा बु. ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले सर्वे. नं. 66/1/अ, 1 (ब), 1 (क) के चांडक लेआउट के कम्पाउंड के कारण गंगोत्री कॉलनी तथा गणराज सोसाइटी के नागरिकों को जाने के लिए रास्त नहीं है. इसलिए अनधिकृत चांडक लेआउट में बनाया गया कम्पाउंड तुरंत हटाया जाए, इस मांग को लेकर गंगोत्री कॉलनी व गणराज सोसाइटी के सभी निवासियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपी उपविभागीय अधिकारी, पंस गटविकास अधिकारी को भी दी गई. सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि, सभी ज्ञापनकर्ता मौजा कठोरा बु ग्रापं कठोरा अंतर्गत आने वाले गंगोत्री कॉलनी व गणराज सोसाइटी सर्वे 70/1/अ व 70/1/ब के स्थायी निवासी होकर उनके कॉलनी को रास्ता उपलब्ध है. फिरभी इन नागरिकों को मौजा कठोरा बु.71/1 की श्मशानभूमि के पास के रास्ते से आना-जाना करना पड रहा है. नागरिकों के आवागमन के लिए रास्ता पहले चांडक लेआउट से था, परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी सरपंच व सदस्य तथा चांडक लेआउट के मालिक ने मिलीभगत कर रास्ता बंद कर दिया. गंगोत्री कॉलनी व गणराज सोसाइटी के नागरिकों को रास्ता नहीं रहने से बच्चों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी हो रहे है. नागरिकों को हो रही परेशानी और तकलीफ को देखते हुए अनधिकृत चांडक लेआउट का कम्पाउंड तुरंत हटाया जाए और रास्ता खोल दिया जाए, यह अनुरोध क्षेत्रवासियों ने जिलाधीश से किया है. ज्ञापन देते समय रवींद्र वानखडे, दिनेश जुमले, सार्थक वानखडे, शंतनु गजभे, आकाश सोलंके, महेंद्र उईके, डुबा पाटिल, सूरज पाटिल, हर्षल पाटिल, आशीष भोयर, गजानन माहुलकर सहित गंगोत्री कॉलनी व गणराज सोसाइटी के सभी नागरिक उपस्थित थे.





