जिलेे में तीन माह के राशन वितरण की स्थिति अच्छी

सहायक आपूर्ति पाथरे का दावा

* 20 लाख 16 हजार लोगों को लाभ
अमरावती/ दि. 24- बारिश को देखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दिए जाते राशन, अनाज का एक साथ तीन माह का वितरण किया जा रहा है. तकनीकी दोष को दूर कर अब बुधवार से सभी उचित मूल्य दुकानों की पॉज मशीन ठीक ठाक काम कर रही है. जिले मेें एक साथ तीन माह के अनाज वितरण की स्थिति बढिया रहने का दावा सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रज्वल पाथरे ने किया. उन्होने बताया कि जिले में 1900 से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकाने हैं. कुल प्राधान्य गट लाभार्थियों की संख्या 15 लाख 33 हजार के पार है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक साथ तीन माह का राशन मिल जाने से लाभार्थियों को कंट्रोल दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड रहे.
* जून- अगस्त तक एक साथ वितरण
राज्य सरकार ने बारिश के दिनों में जिले के अंत्योदय और प्राधान्य गट के 6 लाख 47 हजार कार्ड धारकों को जून से अगस्त माह का राशन एक साथ देने का निर्णय किया. उसके क्रियान्वयन से कार्ड धारकों में आनंद का वातावरण रहा. दो चार दिनों के वास्ते कोई तकनीकी दोष आ गया था. ई-केवायसी प्रक्रिया भी रोकी गई थी. सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण पॉज मशीन बंद हो गई थी. अब वह ठीक हो जाने और राशन वितरण सुचारू होने का दावा अधिकारी प्रज्वल पाथरे ने किया है.
लोगों की यह भी शिकायत
सर्वर की गति को लेकर लाभार्थियों की कहीं- कहीं दुकानों पर कतारें लगने के दावे किए जा रहे थे. लोगों ने स्पीड बढाने की अपेक्षा व्यक्त की थी. वह भी सुचारू हो जाने का दावा आपूर्ति विभाग कर रहा है तथापि कंट्रोल दुकानदारों की जिला संगठन के अध्यक्ष सुरेश उल्हे ने बताया कि पॉज मशीन बार- बार बंद होने से दिक्कत आ रही थी. आपूर्ति विभाग को इस बारे में शिकायती पत्र दिया था. अब दोष निवारण कर दिया गया है. जिसके कारण किसान, खेतीहर मजदूर, सभी सामान्य लोगों को तीन माह का अनाज दिया जा रहा है.
जिले में राशन कार्ड की स्थिति
कुल राशन दुकाने                1916
कुल राशन कार्डधारक     6,47, 790
अंत्योदय कार्डधारक        1,29, 203
अंत्योदय के लाभार्थी        4, 83, 481
प्राधान्य कार्डधारक          3, 79, 424
प्राधान्य गट लाभार्थी        15, 33, 418

 

Back to top button