कांग्रेस ने मनपा में किया ‘जवाब दो’ आंदोलन

कचरा ठेके में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज

अमरावती /दि.3 – शहर में कचरे की लगातार गंभीर हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए शहर कांग्रेस कमिटी ने इसके खिलाफ आज मनपा मुख्यालय परिसर में ‘जवाब दो’ आंदोलन किया और शहर में कचरा सफाई ठेके की आड लेते हुए किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही इस खेल में शामिल मनपा अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई.
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे के नेतृत्व में आज सुबह 10 बजे के आसपास मनपा मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, अमरावती मनपा में जन निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल खत्म होते ही प्रभागनिहाय ठेका पद्धति को खत्म कर दिया गया और सभी नियमों व शर्तों का उल्लंघन करते हुए जोननिहाय स्वच्छता ठेके जारी किए गए. जिसके जरिए तत्कालिन आयुक्त ने अपने व्यक्तिगत आर्थिक हितों को साधने का काम किया. परंतु इसकी वजह से अमरावती शहर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और आज शहर के 10 लाख नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर नागपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं भी दायर हुई है. जिसे देखते हुए यह बेहद जरुरी हो चला है कि, कचरा ठेके में शामिल कचरा माफियाओं सहित मनपा अधिकारियों के खिलाफ जांच-पडताल करते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए. अपने इस मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमिटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.
इस अवसर पर शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे व अशोक डोंगरे सहित पूर्व स्थायी समिती सभापति बालासाहेब भुयार, पूर्व नगरसेवक प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल व नजीर खान बी. के., फिरोज खान, महिला काँग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे, युवक काँग्रेस शहर जिलाध्यक्ष निलेश गुहे, अब्दुल रफीक पत्रकार, सुजाता झाडे, शोभा रवींद्र शिंदे, वंदना थोरात, अनिला काझी, मैथिली पाटील, रोमिना माँटेरो, सुचिता वणवे, शिल्पा राऊत, संकेत कुलट, नितीन काले, विक्की वानखडे, सुनील पडोले, विजय वानखडे, गजानन जाधव, सुनील जावरे, गुड्डू हमीद, अफजल चौधरी, प्रभाकर वलसे, राजीव भेले, गजानन राजगुरे, संजय बोबडे, प्रकाश पहूरकर, सर्वेश खांडे, रफीकभाई चिकुवाले, डॉ. मतीन अहेमद, डॉ. अबिद हुसैन, सादिक शाह, अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, अविनाश पांडे, राजू मसराम, मोहम्मद साबीर, सुरेश रत्तावा, रमेश राजोटे, जावेद साबीर, किरण सौरकर, प्रमोद इंगोले, संदेश जैन, सतीश मेटांगे, रोहन चिमोटे, अमर देशकर, विजय बर्वे, किशोर रायबोले, सौरभ तायडे, जुबेरभाई, मोहम्मद निजाम, कलाम ठेकेदार, प्रदीप अरबट, श्रीकांत नागरीकर, अरुण जैस्वाल, अजीम ठेकेदार, अनिल तायडे, इस्रार आलम, सचिन निकम, संजय मोरे, अरुण बनारसे, अकिल बाबूसाहब, निसार खान जेके, असलम सलाट, शुभम बांबल, सुजल इंगले, कुणाल गावंडे, स्वराज पोटे, प्रथमेश गावंडे सहित कांग्रेस पार्टी के सैकडों पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button