मालटेकडी पर ‘शिवसृष्टि’ का अटका निर्माण

म्यूरल वॉल व शेष कामों के लिए चाहिए 1.35 करोड रूपए

अमरावती/ दि. 26 -शहर को ऐतिहासिक मालटेकडी (शिवटेकडी) पर निर्माणाधीन ‘शिवसृष्टि’ का निधि का अभाव के कार्य में अटक गया है. शासन स्तर पर लंबित निधि प्राप्त करने के मनपा के प्रयासों को सफलता नहीं मिलने से यह निर्माण विगत 4 से अधिक वर्ष से अधूरा का अधूरा पडा है. इस मधुर परियोजना को गति देने के लिए 1.35 करोड रूपए की आवश्यकता है. निधि मिलने के बाद ही यह निर्माण कार्य आगे बढेगा.
शिव टेकडी क्षेत्र में ऐतिहासिक ओर पर्यटन महत्व के शिवसृष्टि विकसित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए कुल 5 करोड रूपए का प्रस्ताव मनपा द्बारा पर्यटन विभाग को भेजा गया था. इसमें से 3 करोड रूपए की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. परियोजना के प्रथम चरण में मनपा को 30 लाख रूपए की निधि प्राप्त हुई, जिसके अंतर्गत शिव टेकडी की संरक्षण दीवार ( रिटेनिंग वॉल) का कार्य पूर्ण हो गया है. इससे परिसर की सुरक्षा और मजूबूती सुनिश्चित हुई है. दूसरे चरण में 1.35 करोड रूपए की निधि मनपा को मिली. जिसके माध्यम से छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित भव्य म्यूरल वॉल तैयार की गई है. यह म्यूरल वूल शिवसृष्टि का प्रमुख आकर्षण बनकर उभरी है और इतिहास प्रेेमियों व पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. स्थानीय नागरिकों में इस विकास को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य अटका का अटका है. दिखाई देने से नागरिकों की निराशा बढ रही है.

* निधि प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज: मनपा
पर्यटन विभाग द्बारा स्वीकृत 3 करोड रूपए में से शेष 1.35 करोड रूपए की निधि प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. यह राशि मिलने के बाद म्यूरल वॉल से जुडे अन्य शेष विकास कार्य पूरे किए जाएंगे. यह दावा मनपा की ओर से किया जा रहा है. शिव टेकडी पर शिवसृष्टि परियोजना के पूर्ण होने से न केवल शहर के ऐतिहासिक वैभव को नई पहचान मिलेगी. बल्कि पर्यटन को भी बडा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.

Back to top button