प्रशांत नगर बगीचे में 22 जून तक योग वर्ग

आज से शुरू हो गई योग दिवस की पूर्व तैयारी

* सनराइज योग, गुड मार्निंग क्लब और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट
अमरावती/ दि. 18– सनराइज योग, गुड मार्निंग क्लब और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्बारा आज से प्रशांत नगर बगीचे में योग वर्ग शुरू किए गये. जो 22 जून तक चलेंगे. योग दिवस की पूर्व तैयारी के रूप में इसे बताया जा रहा है. ट्रस्ट भारत स्वाभिमान के योगेश राठी, महिला पंतजलि योग समिति की कल्पना मकवाने योग तथा आयुर्वेद के बारे मेें जानकारी दे रही है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. योग साधकों ने संकल्प किया कि वे घर- घर जायेंगे. सबको योग सिखायेंगे. करो योग रहो निरोग का संकल्प उत्साह से किया गया.
इस समय महामंत्री नरेन्द्र गावंडे, प्रवीण भारसाकले, गजानन कोठेकर, विकास माहुरे, प्रमोद अर्जापुरे, रवि रामेकर, अरविंद सामुद्रे, प्रदीप बांबल, नरेंद्र गुजरे, प्रकाश वानखडे, कमल आहूजा, अरविंद जगनाडे, किरण रामेकर, नितिन बायसकर, अजय हरणे, उपेन्द्र मालवीय, मानकर, लिखितकर, सुधीर आसटकर, भीमराव सांगोले, युवा भारत, जिला प्रभारी, अक्षय धानोरकर और सभी योग साधक उपस्थित थे.

Back to top button