डेढ लाख रुपए में दी गई थी अतुल पुरी के मर्डर की सुपारी

तीन नाबालिगों सहित दो हत्यारोपी गिरफ्तार

* क्राइम ब्रांच ने कारंजा घाडगे से पकडा आरोपियों को
* मुख्य मास्टरमाइंड अब भी फरार, तलाश जारी
* आर्थिक लेन-देन वाले विवाद के चलते हत्या होने का संदेह
अमरावती/दि.25 – विगत 22 अगस्त को सुबह 8 बजे के आसपास जुनीबस्ती बडनेरा में तिलक नगर मार्ग पर रास्ते के किनारे अतुल ज्ञानदेव पुरी (50, पुंडलिकबाबा नगर, अमर कॉलोनी) नामक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद हुआ था. जिसके शरीर पर तेज धारदार हथियारों के कई घाव थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन नाबालिगों को भी जांच व पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया. जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने संभावना जताई कि, यह वारदात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते घटित हुई थी और अतुल पुरी को मौत के घाट उतारने के लिए डेढ लाख रुपयों की सुपारी भी दी गई थी. ऐसे में अब हत्यारोपियों को सुपारी देनेवाले मुख्य मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है, इस आशय की जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे द्वारा पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, बुलढाणा जिले के नांदुरा स्थित एक शाला में वरिष्ठ लिपीक के तौर पर कार्यरत रहनेवाले अतुल पुरी विगत 22 अगस्त को सुबह 8 बजे के आसपास हमेशा की तरह अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर से पुराना बाईपास रोड होते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तब साहील उर्फ गोलू हरी मोहोड (19, आदिवासी कॉलोनी) व सक्षम विजय लांडे (19, सावंगा गुरव, तह. नांदगांव खंडेश्वर) सहित एक नाबालिग द्वारा अतुल पुरी का पीछा किया जा रहा था. इन तीनों लोगों ने अतुल पुरी को जुनीबस्ती बडनेरा के तिलक नगर परिसर में एक सुनसान जगह पर घेरा और फिर अतुल पुरी पर तेज धारदार चाकूओं से सपासप वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इन तीनों आरोपियों को फरार होने में अन्य दो नाबालिगों द्वारा सहायता की गई थी. इस मामले के सामने आते ही क्राइम ब्रांच पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले, जिससे पता चला कि, वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कारंजा की ओर भागे है. ऐसे में क्राईम ब्रांच पुलिस ने कारंजा जाकर वहां पर छिपे आरोपियों को धर दबोचा. जिन्हें आगे की जांच व कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. इसके साथ ही अब अतुल पुरी को मौत के घाट उतारने हेतु हत्यारों को डेढ लाख रुपयों की सुपारी देनेवाले मुख्य मास्टरमाइंड की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिसके नाम व पते के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी मिल चुकी है. परंतु अभी उसका खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही उक्त मास्टरमाइंड के पकडे जाने के बाद अतुल पुरी हत्याकांड की असल वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट होतो.

Back to top button