विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों का योगदान बहुमूल्य

प्राचार्य डॉ. भांगडिया का कथन

अमरावती/दि.15-गोविंदराम सेकसरिया वाणिज्य महाविद्यालय, वर्धा के 85 वर्ष होने के उपलक्ष आयोजित पूर्व विद्यार्थी संघटन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप मे प्राचार्य डॉ विजयकुमार भांगडिया ने आज के विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर कहा कि, विद्यार्थी जीवन मेें शिक्षकों का योगदान बहुमोल होता है.
आज श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य के रुप में पिछले 18 वर्षों से कार्य तथा प्राध्यापक के रुप में 15 वर्ष ऐसे मिलाकार 33 वर्ष की सेवा इस बात का सबुत है कि उनके जीवन में पढाने के साथ साथ मजबुती से कार्य करने का साहस शिक्षकों से ही प्राप्त हुआ है. पूर्व विद्यार्थी के इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संजय भार्गव के साथ प्राचार्या डॉ. निनावे व डॉ राऊत के साथ डॉ. जाजोदिया एवं सभागृह मे बडी संख्या में पूर्व विद्यार्थी व महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे.

Back to top button