अंबा पेठ प्रभाग के पार्षद पर डबल जिम्मेदारी

बीजेपी टिकटार्थी एड. प्रशांत देशपांडे का कहना

* मेयरशिप के लिए नहीं, जनसेवा के लिए इलेक्शन लडने की तैयारी
* सभागार में जनहित के मुद्दे उठाने को प्राधान्य
अमरावती/ दि. 18-शहर के बडे मिश्रित जनसंख्या तथा भौगोलिक क्षेत्र वाले अंबापेठ प्रभाग में नगरसेवक के रूप में काम करनेवाले व्यक्ति पर दोहरी जिम्मेदारी रहती है. इसी प्रभाग अंतर्गत महापालिका कार्यालय सहित लगभग चौथाई हिस्सा शहर का समाया हुआ है. इसलिए स्वच्छता से लेकर यातायात तक सभी मुद्दों पर ध्यान देने का लक्ष्य लेकर बीजेपी से उम्मीदवारी चाहने की बात शहर के वरिष्ठ कानूनविद प्रशांत देशपांडे ने कही. अमरावती मंडल से अपने न्यायालय के अत्यंत व्यस्त कार्यो के बीच संक्षिप्त किंतु मुद्दे सुद बातचीत करते हुए एड. देशपांडे ने इन कयासों को खारिज करने का प्रयत्न किया कि वे प्रथम नागरिक अर्थात महापौर बनने के लिए महापालिका चुनाव लड रहे हैं. देशपांडे ने अपने वरिष्ठ विधिज्ञ होने का परिचय इस संक्षिप्त वार्ता में ही अमूमन सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए दिया. एड. देशपांडे राजनीतिक पृष्ठभूमि रखते हैं. उनके माता-पिता विजय राव और विद्याताई देशपांडे दोनों ही अमरावती शहर और जिले की सियासत में एक्टीव और प्रभावी रहे हैं. उनकी माताजी विद्या देशपांडे शहर की पहली महिला मेयर रही है. ऐसे में राजनीति का ककहरा पेशे से वकालत करते प्रशांत देशपांडे ने सीख लिया था. वे सामाजिक के साथ साथ खेल और विधि क्षेत्र तथा सांस्कृतिक फील्ड में भी दबदबा रखते हैं.
सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण प्रभाग
एड. देशपांडे ने कहा कि वे अंबापेठ प्रभाग 13 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी चाह रहे हैं. उनका अनेक वर्षो का काम बीजेपी में रहा है. उन्होंने अपने वार्ड इलेक्शन के मुद्दों के बारे में पूछने पर तुरंत कहा कि अमरावती में सबसे विस्तृत और चुनौतीपूर्ण प्रभाग ही अंबापेठ प्रभाग कहा जा सकता है. यहां एक ओर आपको यातायात की समस्या भी हल करनी है तो दूसरी ओर साफ सफाई, सुरक्षा के मोर्चे पर भी जूझना है. उन्होंने प्रभाग की विस्तृत सीमा का उल्लेख करते हुए बताया कि इर्विन चौक के पास से इस्माइल कटपीस तो दूसरी ओर रंगोली पर्ल तक भौगोलिक क्षेत्र विस्तृत है. जिससे यहां काम करना चुनौतीपूर्ण रहता है.
झोपडपट्टी क्षेत्र का विकास
एड. प्रशांत देशपांडे ने स्पष्ट कहा कि अंबापेठ प्रभाग में वसंतराव नाइक, तारा साहब बगीचा, बजरंग टेकडी सहित 5 से अधिक झोपडपट्टी क्षेत्र है. उनके विकास को लेकर आज तक किसी ने सोचा ही नहीं है. जबकि स्लम एरिया का विकास प्राधान्य से होना चाहिए. वे इन सब मुद्दों पर इलेक्शन लडने जा रहे हैं. बीजेपी का अपना अजेंडा तो होगा ही.
आयेगा भरपूर फंड, होगा चौमुखी विकास
प्रशांत देशपांडे ने दावा किया कि महापालिका में बीजेपी की सत्ता पुन: काबिज होगी. यह शहर के चौमुखी विकास के हित में हैं. अमरावती महापालिका को राज्य में देवेन्द्र फडणवीस की सरकार रहने से काफी फायदा होनेवाला है. विकास के लिए भरपूर फंड आने के साथ लगभग सभी योजनाओं को भी तत्परता से मंजूरी के साथ विकास निधि प्राप्त होनेवाली है. इसलिए अमरावती में भी बीजेपी की सत्ता आने की उन्हें पूरी उम्मीद हैं.
सीएम और पालकमंत्री का लाडला शहर
एड. देशपांडे ने दावा किया कि अमरावती शहर मुख्यमंत्री के मामा का गांव रहने से देवेन्द्र फडणवीस का चहेता था ही. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी अमरावती के विकास प्रोजेक्ट को लेेकर सदैव फेवर में रहते हैं. तेजी से योजनाएं और प्रस्ताव मंजूरी के साथ ही फंड भी आवंटन तेजी से होता आया है. अत: अमरावती कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री और पालकमंत्री का प्रिय शहर है. यहां के सभी प्रोजेेक्ट और डिमांड्स पूरी होती आयी है. अमरावती का विकास चाहनेवाले इस बार भी अवसर नहीं चुकेंगे. अमरावती में महापालिका पर बीजेपी की सत्ता कायम रहेगी. यहां भरपूर विकास कार्य होने की राह प्रशस्त होगी. बल्कि मैं तो कहता हूं कि आनेवाले 5 वर्षो में अमरावती की कायापलट होने जा रही हैं.
मेयरशिप की चाह नहीं
एड. देशपांडे ने मनपा चुनाव लडने का लक्ष्य महापौर पद तो नहीं ? के उत्तर में बडी साफगोई से कहा कि बिल्कुल नहीं. पद उतना महत्वपूर्ण नहीं है. जितना मनपा सदन में अपने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के लिए आवाज उठाना हैं . उन्होंने स्पष्ट कहा कि विविध क्षेत्र सहित अनेक भागों में काम करने के उनके अनुभव, वकालत के पेशे तथा राजनीतिक- सामाजिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से उन्हें मतदाताओं के विश्वास पर खरे उतरने का भरोसा हैं. इसीलिए वे अंबापेठ जैसे विस्तृत प्रभाग से चुनाव लडने के इच्छुक हैं. यहां के नगरसेवक पर डबल जिम्मेदारी होती है. यहां रिहायशी क्षेत्र के साथ ही मार्केट, ऑफीसेस का भी भूभाग अंतर्गत है. यातायात की समस्या को हल करना है. हालांकि एड. देशपांडे ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में आशा आकांक्षा रखना गैर नहीं.

Back to top button