शहर में अतिक्रमण पर फिर चला हथौडा
मनपा का अभियान

अमरावती/दि.29 – शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है. सडक किनारे अथवा जहां जगह दिखे वहां अतिक्रमण किया जाता है. कुछ लोग तो पक्के शेड खडे कर अतिक्रमण कर रहे है. इस अतिक्रमण के कारण ही शहर में अनेक समस्या निर्माण हो गई हैं. अभी भी मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश के मुताबिक शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू है. कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण निकालना शुरू कर दिया है.
मनपा की तरफ से अतिक्रमण अभियान फिर शुरू किया गया है. जेसीबी और तीन ट्रक के जरिए चित्रा चौक, इतवारा चौक, टांगा पडाव, चांदनी चौक, नागपुरी गेट, जमील कॉलोनी, वलगांव रोड, चौधरी चौक, मालवीय चौक, रेलवे स्टेशन चौक आदि परिसरों का अतिक्रमण मनपा के कर्मचारियों द्बारा निकालना शुरू कर दिया है. जब तक शहर की सडके और फुटपाट अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो जाते तब तक यह अभियान शुरू रहनेवाला है.
यातायात समस्या बढी
शहर में जगह-जगह भारी मात्रा में अतिक्रमण किया जाता है. सडक किनारे स्थित फुटपाथ नागरिकों के चलने के लिए रहने के बावजूद फुटपाथ पर हॉकर्स ने अतिक्रमण कर रखा हैं. इन हॉकर्स के पास आनेवाले ग्राहकों की दुपहिया, चार पहिया वाहन सडकों पर खडे रहते हैं. अनेक मार्गों के दोनों तरफ अतिक्रमण की एक जैसी स्थिति रहने से शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात की समस्या सुबह और शाम को भीषण हो जाती है. शहवासियों को जितना मार्ग खुल्ला दिखेगा उतनी ही जगह पर मार्ग क्रमांक करना पडता है. इस कारण शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो रहा है. इस कारण नागरिक परेशान हैं. मनपा प्रशासन द्बारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद जैसे थे अवस्था होने से मनपा प्रशासन को भी लगातार कार्रवाई करनी पड रही है.