अवैध देशी व गावरानी शराब के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने खोला मोर्चा

एक ही दिन के दौरान 8 जगहों पर कार्रवाई, लाखों का माल जब्त व नष्ट

अमरावती /दि.5 – मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध देशी व विदेशी दारु सहित हातभट्टी यानि गावरानी शराब के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला है. जिसके तहत 3 जनवरी को वडाली में गावरानी शराब का अड्डा नष्ट करने के साथ ही 7 जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपयों की अवैध देशी व विदेशी दारु जब्त की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वडाली परिसर के परिहारपुरा में रहनेवाली 42 वर्षीय महिला के घर में गावरानी शराब का अड्डा पकडा गया. जहां पर 50 लीटर गावरानी शराब सहित महुए का सडवा नष्ट किया गया. इसी तरह आदर्श नगर स्थित खुले मैदान में अवैध रुप से शराब की बिक्री करनेवाले अनिल घोडेस्वार को कब्जे में लेते हुए उससे 9250 रुपयों की शराब जब्त की गई. साथ ही राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश नगर स्थित खुले मैदान में बंडू बागेकर को देशी दारु की विक्री करते पकडा गया. जिसके पास से 10 हजार रुपए की देशी दारु जब्त की गई. इसके अलावा कंवर नगर से दरोगा प्लॉट की ओर दुपहिया पर देशी शराब की ढुलाई करनेवाले अरुण सोनार व विजय लोणारे के पास से 5 हजार रुपए की दारु व 60 हजार रुपए की दुपहिया को जब्त किया गया. वहीं एमआईडीसी परिसर में देशी दारु की विक्री करनेवाले योगेश कांबले के पास से 2900 रुपए की दारु जब्त की गई. इसके अलावा राजेश भोकरे (40, बडनेरा) को उसके घर के पास तथा सौरभ गायकवाड (23, सिद्धार्थ नगर) को नवसारी परिसर में देशी दारु की अवैध विक्री करते पकडा गया. इसी तरह विलास नगर परिसर में रहनेवाले गणेश दुर्योधन (70) को भी उसके घर के सामने शराब विक्री करते धरा गया. इन तीनों के पास से करीब ढाई से तीन हजार रुपए के मूल्य वाली देशी दारु जब्त की गई.

Back to top button