आंकडों के साथ मोरबाग में राणा और खोडके की लीड का ब्यौरा

राजेश पड्डा साहू ने नवनीत राणा को दिया करारा जवाब

* हिन्दुत्व वोटों में विभाजन का किया आरोप
अमरावती/ दि.9- मोरबाग प्रभाग 6 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार राजेश साहू उर्फ पड्डा ने पूर्व सांसद नवनीत राणा को तगडा प्रत्युत्तर दिया है. पड्डा ने खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया कि नवनीत राणा हिन्दू वोटों में विभाजन की कोशिश कर रही है. पड्डा ने कहा कि उन्होंने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का मोरबाग अंतर्गत बूथों पर बीजेपी और महायुति प्रत्याशियों को भारी बढत दिलाई गई थी.
उल्लेखनीय है कि नवनीत राणा ने दो रोज पहले युवा स्वाभिमान के इस प्रभाग के उम्मीदवार दीपक साहू सम्राट के प्रचार बूथ का उद्घाटन करते हुए मंच से ही प्रभाग में 3 कमल और 1 पाना को विजयी करने का आवाहन कर डाला था. उसी प्रकार राजेश साहू पड्डा को नवनीत राणा ने गद्दार कह दिया था.
साहू पड्डा ने दिए आंकडे
राजेश साहू पड्डा ने सोशल मीडिया पर आंकडों का ब्यौरा जारी करते हुए पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मसानगंज परिसर में भाजपा और अन्य प्रत्याशियों को मिले वोटों का ब्यौरा जारी किया. जिसमें मनपा हिन्दी प्राथमिक शाला में बनाए गये पांच बूथ और छत्रसाल नगर की मनपा शाला में बनाए गये तीनों बूथ में नवनीत राणा को अपने प्रतिस्पर्धी बलवंत वानखडे और दिनेश बूब की तुलना में प्राप्त भारी लीड को दर्शाया गया है. राणा को 5 हजार के आसपास वोट उक्त बूथों पर मिले हैं. जबकि बलवंत वानखडे 500 का आंकडा पार नहीं कर सके. दिनेश बूब तो100 का आंकडा भी नहीं छू सके.
पहले उन्होंने कहा गद्दार
राजेश साहू पड्डा ने अमरावती मंडल से प्रतिक्रिया में केवल इतना कहा कि पहले नवनीत राणा ने उन्हें गद्दार कहा. ऐसे में उनका आरोप है कि नवनीत राणा यहां हिन्दू वोटों में विभाजन का प्रयास कर रही है. जबकि स्वयंं बडी हिन्दुत्वादी बनकर घूमती है. राजेश साहू पड्डा ने कहा कि नवनीत राणा की फूट डालने की भूमिका से उनकी अपेक्षाएं भी भंग हुई हैं.

Back to top button