परसों जिले के 350 बार, रेस्टॉरेंट बंद
टैक्स बढाए जाने का कडा विरोध

* डिस्ट्रीक्ट परमिट रूम असो. का आवाहन
अमरावती/ दि. 12 – अमरावती डिस्ट्रीक्ट परमिट रूम असोसिएशन के आवाहन पर परसों सोमवार 14 जुलाई को जिले के सभी 350 परमिट बार और रेस्टॉरेंट बंद रखे जायेंगे. असो. के अध्यक्ष नितिन मोहोड, उपाध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल और सचिव आशीष देशमुख ने आज दोपहर प्रेसवार्ता में बताया कि सुबह 11 बजे इर्विन चौक से कलेक्ट्रेट तक मोर्चा निकाला जायेगा. असो. ने अमरावती और आसपास के बार संचालकों का समावेश है.
15 प्रतिशत बढा दी फीस
असो. ने कहा कि बार रेस्टॉरेंट के धंधे पर सरकार की नीतियों से भयंकर परिणाम हो रहा है. बार चालकों पर 10 प्रतिशत वैट लादा गया है. उसी प्रकार लाइसेंस फीस 15 प्रतिशत बढा दी गई है. उसमें भी अति करते हुए शराब के रेट 50 प्रतिशत टैक्स बढाए जाने से बार का व्यवसाय संकट में आ जाने का दावा असो. ने किया.
* 1100 बार बंद
असो. ने बताया कि कुछ वर्षो से सरकार टैक्स बढाने के साथ नाना प्रकार के बंधन लागू कर रही है. जिससे परमिट रूम चलाना मुश्किल हो गया है. अमरावती जिले में दो दर्जन और प्रदेश में 1100 बार, रेस्टॉरेंट बंद हो गये हैं. अत: परसों सोमवार 14 जुलाई को पूरे विदर्भ में आंदोलन कर शासन के निर्णय का विरोध किया जायेगा. सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जायेंगे. असो. के मोहोड, जायसवाल, देशमुख ने कहा कि सरकार को बार संचालकों की सुननी पडेगी. यह व्यवसाय काफी संकट में आ गया है. जिसे टैक्स से थोडी राहत मिलनी ही चाहिए.
असो. के कार्याध्यक्ष संजय मानकर, उपाध्यक्ष जयंत वाकोडे, अनिल तरडेजा, सहसचिव मदन जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय छाबडा, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री दिगंबर गुल्हाने, विनोद रहाटे, सतपाल सिंह अरोरा, विनोद भगत, राजू मुले, सूर्यकांत जायसवाल, आकाश शिरभाते, आशीष बेतारिया, रोहित खुराना, प्रशिक पाटोकार, ज्ञानेश्वर ठाकरे और सभी सभासद आंदोलन सफल बनाने जुटे हैं.





