परसों माली समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन

दो हजार एंट्री आने का दावा

* आयोजन का 10 वां वर्ष, महात्मा फुले संस्था की प्रेसवार्ता
अमरावती/दि.5 – महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था, राधानगर ने परसों रविवार 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन मेें 10 वां बहुराज्यस्तरीय माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं विवाह बंधन पुस्तक के प्रकाशन का कार्यक्रम आयोजित किया है, यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. इस समय प्रभाकर घाटोल, दीपक लोखंडे, प्रकाश लोखंडे, इंजी. केशवराव झाडे, दिवाकर फरकाडे, संजय गणोरकर, प्रवीण पेटकर, प्रा. रुपेश फसाटे आदि उपस्थित थे.
आयोजकों ने बताया कि, सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष डॉ. नीलकंठ यावलकर तथा उद्घाटक राष्ट्रीय अध्यक्ष माली महासंघ अविनाश ठाकरे है. विशेष अतिथि के रुप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक श्रीकांत भारतीय, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक उमेश यावलकर, पूर्व सांसद नवनीत राणा उपस्थित रहेगी.
उन्होंने बताया कि, युवक-युवतियों का परिचय करवाने स्वतंत्र पंजीयन कक्ष, फोटो-वीडियो प्रस्तुतिकरण, परस्पर संवाद सुविधा और अभिभावकों की भेंट की सुविधा की गई है. दो हजार से अधिक युवक-युवतियों के पंजीयन का यह सबसे बडा संमेलन रहने का दावा कर समाजबंधुओं से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. संचालन प्रवीण पेठकर तथा एड. छाया मिश्रा-घाटोल करेंगे. ओबीसी योद्धा तुषार वाढणकर एवं चंद्रशेखर देशमुख उपस्थित रहेंगे. समारोह में क्षेत्र और जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता खास तौर से सहभागी होने की जानकारी इस समय दी गई.

Back to top button