हाय सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने समयावधी बढाई
31 दिसंबर अंतिम तारिख

अमरावती/दि.6 – हाय सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लागाने की समयावघी बढा दी गई हैं. जिसमें वाहनो पर 31 दिसंबर तक नंबर प्लेट लगाई जा सकेगी.
केंद्रिय मोटर वाहन नियमों के तहत राज्य शासन ने सभी वाहनोे को हाय सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का प्रावधान किया हैं. वाहनोे की नंबर प्लेट मेें छेडछाड व नकली नंबर प्लेट लगाकर होने वाले अपराध कम करने और रास्ते पर दौड रहे वाहनोें की पहचान व राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्ट्रि से सभी वाहनों को हाय सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना आवश्यक हैं. ऐसे निर्देश सर्वोच्च न्यायाल द्वारा दिए गए.
जिले के सभी वाहन धारक, शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यलय, बैको को, 1 अप्रैल 2019 के पूर्वें पंजीयन किए गए वाहनों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना आवश्यक हैें. 31 दिसंबर के पूर्व नंबर प्लेट लगा सकते हैं. इस अवधी में नंबर प्लेट न लगाई गई तों वाहन धारको पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएंगी ऐसा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिैला पवार ने स्पष्ट रूप से कहां.





