एक ही युवती के साथ प्रेम संबंध के चलते किया जानलेवा हमला
समझौता करने आरोपियों ने कोतवाली थाने के सामने बुलाया था

* तीन नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
अमरावती/दि.3 – कोतवाली थाने के ठीक सामने शनिवार 1 नवंबर की देर रात एक 19 वर्षीय युवक पर आरोपियों ने चाकू से जानलेवार हमला कर दिया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में हमलावर तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक ही युवती से दो युवकों के प्रेम संबंध के कारण आशीष चौहान पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महाजनपुरा निवासी रितिक राजू पंडित (18), परदेशीपुरा निवासी विधान संतोष कुंटारे (20) और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सामने निंभारी निवासी आशीष बाबाराव चौहान (21) अपने दोस्त यश देवकर के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जयस्तंभ चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार आरोपियों ने आशीष पर चाकू से तीन वार किए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल आशीष को जिला अस्पताल भर्ती किया, लेकिन उसकी हालत नाजुक रहने के कारण उसके परिजनों ने आशीष को निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. उधर पुलिस ने हत्या की कोशिष करने के अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. देर रात इस मामले में पुलिस ने आरोपी रितिक राजू पंडित, विधान संतोष कुंटारे और तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी रितिक और घायल आशीष चौहान एक ही युवती से प्यार करते थे. लेकिन वह बात जब दोनों को पता चली तो दोनों में विवाद हुआ और दोनों ने एक-दूसरे के प्रति मन में खुन्नस पाल ली. दोनों के बीच इस बात को लेकर पहले भी झगडा हुआ था. शनिवार को रितिक ने आशीष को फोन करते हुए कहा कि कोतवाली थाने के समाने आजा मामला सुलझाना है. इसके बाद आशीष अपने दोस्त के साथ शनिवार रात को कोतवाली थाने के सामने आया. लेकिन बातचीत शुरू होने के पहले ही आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. आरोपियों का इरादा आशीष की हत्या करने का था. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.





