23 को बैठक के बाद लिया जाएगा महामंडलों पर निर्णय
राकांपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा

नागपुर /दि.19 – राज्य में महामंडलों की नियुक्तियों का पेच जल्द ही सुलझ सकता है. 23 सितंबर को महायुति की समन्वय समिति की बैठक होगी. उसके बाद महामंडलों पर नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा, ऐसा राकांपा अजीत पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा. सुनील तटकरे ने आगे कहा कि, राज्य में अतिवृष्टि प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए जल्द पंचानामा रिपोर्ट मंगवाई गई है. तटकरे ने कहा कि, मराठा को आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन अन्य समाज के आरक्षण पर आघात न हो, मराठा को ओबीसी प्रमाणपत्र संबंधी सरकार के निर्णय पर अध्ययन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि, शुक्रवार को नागपुर में होनेवाला राकांपा का चिंतन शिविर संगठन विस्तार व चुनाव रणनीति के मामले में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. मत चोरी और मतो को डिलिट किए जाने के दावों पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में तटकरे ने कहा कि, राहुल को उनके सलाहगार सही सलाह नहीं दे रहे है. राहुल को बूथ स्तर की जानकारी नहीं है. बूथ स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. सभी दलो के प्रतिनिधि मतदाता सूची व मतदान प्रक्रिया में सहभागी रहते है.





