मनपा के तोडू दस्ते ने सडक किनारे लगे 8 खोके हटाए
अतिक्रमण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती/दि.3-जोन क्रमांक 01 के अंतर्गत विलास नगर रोड से शेगाव नाका चौक से आशियाड चौक तक मुख्य मार्ग पर मनपा के तोडू दस्ते ने सडक किनारे लगे खोके हटाने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई दौरान
8 खोके जब्त किए गए. नागरिकों ने सरकारी नियम व शर्तों का पालन न करते हुए लोहे की पेटी, सब्जी की दुकान, होटल कैंटीन, दोपहिया वाहन मरम्मत गैराज, मांस बिक्री, पानठेला तथा कुछ स्थानों पर एक जैसे डुप्लीकेट पेटी रखकर सार्वजनिक फुटपाथ/नाली पर अतिक्रमण कर लिया था. इससे यातायात बाधित होने से मनपा आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से मंगलवार को कार्रवाई की गई. आयुक्त ने निर्देश दिए कि उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाए. मंगलवार जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक जेसीबी मशीन का उपयोग कर उक्त अतिक्रमण को हटाया गया. उक्त कार्यवाही में 8 गटई के स्टॉल जब्त किये गये हैं. उक्त कार्यवाही में समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि निरीक्षक ऋषिकेश तायडे, अतिक्रमण हटाओ दल प्रमुख योगेश कोल्हे, निरीक्षक अंसार अहमद, शुभम पांडे, संदीप सोनवणे, सासनर विभाग के स्थल निरीक्षक भांडे उपस्थित थे. पुलिस अधिकारी सुरेश हिरुरकर एवं अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. नियमों का उल्लंघन होता दिखाई देने पर उक्त कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी.





