भाजपा पर हमला करने से बचने दिखे उप मुख्यमंत्री
शिवसेना का एजेंडा ‘विकास’, ‘विकास’ और ‘विकास’

* अमरावती के लिए अच्छी सडकें, पीने का पानी, गार्डन, स्टेडियम, रोजगार
* बोले – बदलाव जरूरी, विरोधियों को चारों खाने चित करो
अमरावती/दि.7- अमरावती मनपा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की प्रचार सभा के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अमरावती पहुंचे. उन्होंने नेहरू मैदान में शिंदे सेना की उम्मीदवारों की जनसभा को संबोधित किया. जय भवानी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जय… इस जयघोष के साथ एकनाथ भाउ आला बरं का… ऐसा कहकर सभी लाडली बहनें, भाई, नवनिर्वाचित नगराध्यक्षों, नगरसेवकों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, बालासाहेब के विचारों को सही मायने में साकार करने के लिए मनपा चुनाव में जनता का साथ महत्वपूर्ण है. शिवसेना का एजेंडा ‘विकास’, ‘विकास’ और ‘विकास’ है. अमरावती की जनता को सभी सुविधाएं देना ही हमारी प्राथमिकता है. अच्छी सडकें, बुनियादी सुविधाएं, सीवेज प्रबंधन, स्टेडियम, रोजगार, पीने का पानी, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाएं प्रदान कर जनता के जीवन में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता रहेगी. राजनीति में हो रही उथल-पुथल को देखते हुए बदलाव जरूरी है. जनता सब जानती है. इसलिए इस मनपा चुनाव में ‘विकास का एकही निशान-धनुष्य बाण’ को समर्थन देकर मनपा पर भगवा लहराएं, यह आवाहन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.
अमरावती में आने के बाद विविध स्थानों पर बिजली के लटकते तार, कचरा आदि समस्याओं को देखकर मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, आने वाले समय में कचरा निर्मूलन प्रकल्प सहित कई काम हमें करना है. नमो गार्डन के लिए हमें प्रावधान किया है. इसके साथ ही अमरावती विकास का मास्टर प्लान तैयार है. जिले का कायाकल्प करने हम प्रतिबद्ध है. शिवसेना एजेंडा विकास है, अच्छे दिन लाने के लिए ही शिवसेना का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि, बदलते दौर के साथ परिवर्तन भी जरूरी है. चुनाव में विरोधियों को चारो खाने चित कर शिवसेना का परचम लहराएं. इस पूरी जनसभा दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा पर हमला करने से बचते दिखाई दिए.
* जोश के साथ काम करें
जनसभा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने जोश के साथ काम करने का आवाहन किया. बालासाहेब के विचारों को सही मायने में साकार करने तथा जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ काम में जुटना जरूरी है.
महिलाओं की सहभागिता निर्णायक
चुनाव में महिला मतदाताओं की सहभागिता निर्णायक होती है. लोकसभा, विधानसभा और नगर परिषद-नगरपंचायत चुनावों में यह बात सच साबित हुई है. सभी चुनावों में लाडली बहनों की संख्य अधिक रही है. जिन उम्मीदवारों को महिलाओं का समर्थन, उनका नंबर वन, ऐसा समीकरण रहा है. सभी चुनावों में महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक रही है. उम्मीद करता हूं कि, इस बार भी 15 जनवरी को होने वाले मनपा चुनाव में लाडली बहनें अपने भाई को पूरा समर्थन देंगी, ऐसा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा.
गरीबी को करीब से देखा है
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, एक किसान परिवार में मेरा जनम हुआ है. माता-पिता के संघर्ष को देखकर आम आदमी की समस्या क्या होती है? इसका अहसास है. महीने का खर्च कैसे चलाए? यह समस्या कई परिवार के समक्ष होती है. इसलिए मैंने बहनों के लिए लाडली बहन योजना शुरु की. तथा जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देने प्रतिबद्ध रहने की बात डेप्युटी सीएम शिंदे ने कही.
लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी
देखा जा रहा है कि, जबसे लाडली बहन योजना शुरु हुई है, तबसे विरोधियों को यह बात हजम नहीं हो रही. योजना को लेकर कई अफवाहें फैलाई गई. विरोधी कोर्ट में गए, रोडा डाला. लेकिन लाडली बहनों ने उन्हें चुनाव में अच्छा सबक सिखाया. आज कई परिवारों में महिलाओं पर अधिक जिम्मेदारी होती है. उनके रोजमर्रा के संघर्ष, कडी मेहनत को देखते हुए तथा खुद मैंने गरीबी को करीब से देखने से मुख्यमंत्री कार्यकाल में मैंने लाडली बहन योजना शुरु की. महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे. यह योजना बंद नहीं होगी, यह दावा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस समय किया. उन्होंने कहा कि, बहनों द्वारा दी गई लाडले भाउ की उपाधि मेरा अभिमान और पहचान है.
इनकी रही उपस्थिति
जनसभा में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, यवतमाल जिले के पालकमंत्री संजय राठौड तथा पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, शिंदे सेना का वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना सचिव संजय मोरे, पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, संतोष बद्रे, प्रियंका विश्वकर्मा, प्रतीक्षा गुल्हाने, सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.





