साईनगर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
युवा स्वाभिमान पार्टी से टिकट के दावेदार सचिन भेंडे का कथन

* दावेदारी को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ की विशेष तौर पर बातचीत
अमरावती /दि.16 – अमरावती महानगरपालिका के आगामी चुनाव को लेकर इस समय प्रभाग क्र. 19 साईनगर में राजनीतिक हलचले बेहद तेज हो गई है. जहां पर युवा स्वाभिमान पार्टी की टिकट हेतु क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता इसी कड़ी में साईनगर प्रभाग से दावेदारी पेश कर रहे सचिन दादा भेंडे ने कहा कि साईनगर के नागरिकों का विश्वास और प्रभाग का सर्वांगीण विकास ही मेरे राजनीतिक जीवन का उद्देश्य है.
प्रश्न – साईनगर प्रभाग से चुनाव लड़ने का आपका मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर – साईनगर मेरा घर है. यहां की हर गली, हर कॉलोनी और हर समस्या से मैं भली-भांति परिचित हूं. मेरा उद्देश्य है कि नागरिकों की बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान हो और प्रभाग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.
प्रश्न – साईनगर प्रभाग की प्रमुख समस्याएं आप किन्हें मानते हैं?
उत्तर – स्वच्छता, सड़कें, जलनिकासी, पेयजल और मूलभूत सुविधाएं प्रमुख मुद्दे हैं. इसके साथ-साथ युवाओं के लिए अवसर, महिलाओं की सुरक्षा और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है.
प्रश्न – आम नागरिकों को आपसे क्या उम्मीद रखनी चाहिए?
उत्तर – मैं वादों की राजनीति नहीं करता. जनता की समस्या सुनना, उसे समझना और समयबद्ध तरीके से समाधान करना मेरी कार्यशैली रही है. एक कॉल पर समस्या का संज्ञान और एक निवेदन पर काम शुरू होना – यही मेरी पहचान बनेगी.
प्रश्न – आप अपने नेतृत्व की सबसे बड़ी ताकत क्या मानते हैं?
उत्तर – मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा साधेपण, पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद है. मैं लोगों के बीच रहकर काम करने में विश्वास रखता हूं.
प्रश्न – साईनगर के मतदाताओं के लिए आपका संदेश?
उत्तर – साईनगर के विकास के लिए एकजुट होकर सही निर्णय लें. मैं भरोसा दिलाता हूं कि यदि जनता ने सेवा का अवसर दिया, तो विकास, विश्वास और प्रामाणिकता से कभी समझौता नहीं करूंगा.
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि सचिन दादा भेंडे एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो जमीनी स्तर पर जुड़ाव रखते हैं और प्रभाग की समस्याओं को गंभीरता से उठाते रहे हैं. आने वाले चुनाव में साईनगर प्रभाग की दिशा किस ओर जाएगी, यह देखना महत्वपूर्ण होगा.





