मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य ही मेरी पहचान

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल का कथन

* प्रभाग क्र. 13 से भाजपा के प्रत्याशी है मिलिंद बांबल
अमरावती/दि.14 – महानगरपालिका चुनाव केवल घोषणाओं का खेल नहीं होते, बल्कि जनता के लिए किए गए प्रत्यक्ष कार्य ही असली कसौटी होते हैं। इसी भरोसे के साथ मैं एक बार फिर मतदाताओं के सामने खड़ा हूं. बीते कई वर्षों में किए गए विकास कार्य ही मेरी असली पहचान हैं, यह स्पष्ट शब्दों में भाजपा प्रत्याशी मिलिंद बांबल ने कहा.
अमरावती मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण से भाजपा प्रत्याशी रहनेवाले पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने अपने पिछले कार्यकाल और जनसंपर्क के अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर काम किया गया है. पद पर न रहते हुए भी जनता के मुद्दों को लेकर वे लगातार सड़कों पर उतरे और संघर्ष करते रहे.

* संघर्ष से नेतृत्व तक का सफर
वर्ष 1988 में भाजपा के शरदनगर वार्ड उपाध्यक्ष पद से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले मिलिंद बावल आज भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं. किसानों के अधिकारों के लिए वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के वाहन को रोककर आंदोलन करने का साहसिक कदम भी उन्होंने उठाया था. उस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गोपीनाथ मुंडे और तत्कालीन विधायक खड़गे पाटील ने उनके कार्यों की सराहना की थी.

* पन्नालाल बगीचा के लिए 27 वर्षों की ऐतिहासिक लड़ाई
शहर के फेफड़े कहे जाने वाले ऐतिहासिक पन्नालाल बगीचा के संरक्षण के लिए पिछले 27 वर्षों से संघर्ष जारी है. इस बगीचे व मैदान को बचाने के लिए समय-समय पर आवाज उठाई गई और यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी, ऐसा संकल्प मिलिंद बावल ने व्यक्त किया. वृक्षारोपण, खेलों को बढ़ावा, युवाओं को दिशा देने वाले उपक्रम और ‘मन की बात’ जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी उल्लेख उन्होंने किया.

* काम के दम पर फिर जनता के बीच
मैं केवल घोषणाओं पर नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष काम पर विश्वास करता हूं. पिछले कई वर्षों में किए गए विकास कार्य ही मेरी असली पूंजी हैं. इन्हीं कार्यों के दम पर मैं एक बार फिर मतदाताओं के सामने जा रहा हूं, ऐसा विश्वास भाजपा प्रत्याशी व पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने जताया. उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव विकास बनाम खोखली राजनीति का होगा और जनता सही निर्णय लेगी.

Back to top button