शोभायात्रा में शामिल भक्तों का किया स्वागत
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक सेवक कमेटी ने दी सेवा

* जलाराम जयंती अवसर पर प्रसाद वितरण किया
अमरावती/दि.29 -गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक सेवक कमेटी, अमरावती ने जय जलाराम जयंती के शुभ अवसर पर आज निकली शोभा यात्रा में शामिल सभी भक्त जनों का हार्दिक स्वागत किया. तथा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधक सेवक कमेटी के सेवक अध्यक्ष अमरजोत सिंघ जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र सिंघ (बिट्टू भैया) सलूजा, कोषाध्यक्ष रतनदीप सिंघ (सोनू) बग्गा, गुरविंदर सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा,राजेन्द्र सिंघ (कालू विराजी) सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, दिनेश सचदेवा, हेमेंद्र सिंघ पोपली, तेजिंदर सिंघ ओबेवेजा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेरॉय, रबजीत सिंघ सेठी, राजेन्द्र सिंघ (राज) छाबड़ा, सुमित सिंघ, संजू कडू आदि सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक सेवक कमेटी ने भाईचारे एवं एकता का संदेश दिया.





