जिलाधिकारी ने चिखलदरा पर्यटन संबंधी लिया जायजा

अमरावती/दि.16- जिलाधिकारी कार्यालय में आज बुनियादी सुविधा और चिखलदरा पर्यटन संबंधी जायजा लिया गया. इसमें चिखलदरा में पर्यटन बढाने की दृष्टि से विविध विभाग की ओर से चलाई जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली गई. जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने कहा कि, जिले में चिखलदरा यह महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. इसमें प्रमुखता से प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों को देखने के लिए जंगल सफारी यह प्रमुख आकर्षण है. इसलिए यहां विकासात्मक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा यहां पर आने वाले सैलानियों के मनोरंजन के लिए संसाधन उपलब्ध कराने पर सैलानी मुक्काम के लिए ठहरने मदद होगी.





