जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव कल से
नियोजन सभा में समिति निहाय समीक्षा

* तीन दिवसीय क्रीडा महाकुंभ में 3 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
अमरावती/दि.7 –शालेय जीवन में छात्रों के खेल व कलागुणों को बढावा मिलने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग जिला परिषद अमरावती अंतर्गत जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 8 से 10 जनवरी दौरान श्री.शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती में होने जा रहा है. तीन दिवसीय क्रीडा महाकुंभ में 3 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.
इस जिलास्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन गुरूवार, 8 जनवरी को सुबह 11 बजे विभागीय आयुक्त डॉ.श्वेता सिंघल के हाथों होगा. सीईओ संजीता महापात्र की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशिष येरेकर, प्रमुख अतिथी के रूप शिक्षा उपसंचालक निलिमा टाके, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय ठमके, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, विलास मरसाले, बालासाहेब बायस, बालासाहेब रायबोले, प्रकल्प संचालक प्रिती देशमुख, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी शिल्पा पवार आदि की उपस्थिति रहेगी. इस संदर्भ में 6 जनवरी को जिला परिषद माध्यमिक कन्या शाला में नियोजन सभा ली गई. शिक्षाधिकारी सतीश मुगल व संयोजक प्रवीण खांडेकर ने समितीनिहाय समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. सभा में सभी समिती प्रमुख गटशिक्षाधिकारी, विस्तार अधिकारी, तथा समिती सदस्य केंद्रप्रमुख, शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस खेल महोत्सव में उपस्थित रहने का आवाहन शिक्षाधिकारी सतिश मुगल, प्रिया देशमुख, सुरेश वाघमारे, उपशिक्षाधिकारी गंगाधर मोहने, रजनी शिरभाते, निखिल मानकर, इम्रान खान, अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड, क्रीडा संयोजक प्रविण खांडेकर, सभी गटशिक्षाधिकारी, विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुखों ने किया है.





