शानदार रहा स्वयंसिध्दा महिला मंडल का दिवाली मिलन समारोह
राठी एज्युकेशन हब में किया गया था आयोजन

अमरावती/ दि. 14 – स्वयंसिध्दा महिला मंडल के मीठी मीठी बातें ग्रुप द्बारा अंबा विहार स्थित राठी एज्युकेशन हब में दिवाली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मीठी- मीठी बातें ग्रुप की लीडर उमा राठी और उनके ग्रुप की सखियां लीला राठी, रेखा राठी, वर्षा जाजू, संगीता बूब, दुर्गा जाजू, इंदिरा सारडा, राजश्री लढ्ढा, हीरा चांडक, तारा टवानी, सरला गांधी, सुशीला गांधी, पूजा बजाज, द्बारा पूरे कार्यक्रम का संचालित किया गया. संगीता बूब ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. वर्षा जाजू ने कार्यक्रम की मारवाडी में शानदार एकरिंग की. लीला राठी ने सभी से अनुरोध किया कि घर में बच्चों से अनुरोध किया कि घर में बच्चों से व समाज के कार्यक्रम में अपनी मारवाडी भाषा का प्रयोग करें. सभी सखियों ने जनवरी से लेकर दिसंबर तक 12 महीना के त्यौहारों को सुंदर नाटिका और नृत्य के द्बारा प्रस्तत किया. हीरा चांडक ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए. ग्रुप द्बारा लिए गये गेम के विनर अलका जाजू, शीतल गांधी, और राजश्री सारडा थे.
कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्ष साधना गट्टानी, सुषमा भूतडा, दुर्गा सातल, ज्योति राठी, कल्पना राठी, सरोज राठी, विजया राठी, गौरी राठी, उर्मिला गांधी, रश्मि मुंदडा, दुर्गा हेडा, उमा राठी, नेतल राठी, रोशनी गांधी, कीर्ति राठी, रक्षा सारडा, संध्या राठी, शोभा लढ्ढा, स्वाति राठी, आरती मूंदडा, राखी भट्टड, कल्पना मालानी, मीरा चांडक, कंचन बंग, उषा भूतडा, निशा भूतडा, अरूणा टवानी, चंद्रकांता भंडारी, गंगा राठी, संगीता राठी, पल्लवी नावंदर, तारा नावंदर, संगीता राठी, ज्योति राठी, कविता तोष्णीवाल, राधा करवा, वनिता गांधी, सुषमा करवा, छाया लाहोटी आदि बडी संख्या में उपस्थित थी. सभी सखियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. मंडल ने आनेवाली सभी सखियों का आभार माना.





