महिला के साथ डॉक्टर ने किया असभ्य बर्ताव

पीड़िता के पति ने की कार्रवाई की मांग

परतवाड़ा/दि.28 – एक डॉक्टर और मरीज का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा होता है. कहते हैं भगवान का रूप डॉक्टर में होता है जो हर मरीज को एक जैसा ट्रीटमेंट देता है. परंतु नगर शहर में एक डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ असभ्य बर्ताव किया. ऐसा आरोप महिला ने लगाया है. जिससे नगर सहित वैद्यकीय क्षेत्र में काफी खलबली मची हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारतखेड़ी की एक महिला अपने बिमार पति का उपचार कराने हेतु डॉ. शशिकांत नवले के दवाखाने में गई थी. शशिकांत नवले ने उन्हें अपग्रेड के लिए दूसरे अस्पताल को लिखा गया था. इसी बात को लेकर डॉक्टर नवले नाराज हो गये. मरीज महिला को और उनकी मां के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुए डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर कर दिया. ऐसा आरोप महिला ने लगाया है.
महिला की शिकायत के अनुसार डॉक्टर ने अशोभनीय भाषा का उपयोग कर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया. ऐसा आरोप लगाया गया है. इस घटना को लेकर डॉ. नवले के बर्ताव पर सवाल उठाये जा रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है. महिला के पति ने निवेदन देते हुए आपारन असभ्य की चेतावनी दी है. वहीं डॉक्टर ने सभी आरोप खारिज करते हुए कहा कि, उस समय उस महिला को लेकर शंका उत्पन्न हो गई थी. इसलिए थोड़े बड़ी आवाज़ में बात की. ऐसी बात यहां डॉ. शशिकांत नवले ने कही है.
परतवाड़ा मार्ग पर नवले आर्थोपेडिक हॉस्पिटल में उपचार के लिए गई महिला और उनकी मां के साथ डॉक्टर ने बुरा बर्ताव किया. ऐसा आरोप किया जा रहा है. इस संबंध में मरीज महिला ने परतवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दी है. भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 352 अंतर्गत पुलिस ने एनसी (गैरसंज्ञेय) स्वरूप में मामला दर्ज किया है. इस बीच पीड़ित महिला के पति ने भी इस मामले में उपविभागीय अधिकारी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन देने संबंधित पत्रों पर कार्रवाई से संतोष नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसलिए यह मामला अत्यंत गंभीर बन चुका है. तहसील स्तरीय अधिकारी भी सकते में हैं. महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसीलिए मामला असभ्य व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न की चेतावनी महिला पति ने दी है.

 

Back to top button