डॉक्टर ने सरेआम खुद को जलाया
नांदुरा में मचा हडकंप, डॉक्टर की स्थिति गंभीर, इलाज जारी

बुलढाणा/दि.9 – जलगांव जामोद तहसील अंतर्गत पिंपलगांव काले में रहनेवाले डॉ. चंदू पाटिल नामक उच्च शिक्षित व्यक्ति द्वारा नांदुरा से जलगांव जामोद मार्ग पर आलमपुर फाटे के निकट अचानक ही खुद को जला लिया गया. इस समय आलमपुर फाटे पर हमेशा की तरह यात्रियों एवं ऑटो सहित छोटी-मोटी दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड थी. जिनमें यह भयावह नजारा देखकर अच्छा-खासा हडकंप मच गया. इस समय कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग की लपटों में घिरे व्यक्ति के शरीर पर लगी आग को जैसे-तैसे बुझाया और उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया. इस समय तक उक्त व्यक्ति बुरी तरह झुलस चुका था. जिसका तुरंत इलाज शुरु किया गया.
खुद पर सरेआम पेट्रोल छिडककर खुद को आग लगा लेनेवाले डॉ. चंदू पाटिल के बारे में पता चला है कि, वे पशु चिकित्सक है तथा पशु चिकित्सालय में काम करते है. साथ ही यह जानकारी सामने आई कि, डॉ. चंदू पाटिल ने संभवत: अपने किसी पारिवारिक कलह के चलते यह भयावह आत्मघाती कदम उठाया.





