जिप व पंस की प्रारुप मतदाता सूची 8 अक्तूबर को होगी घोषित

14 अक्तूबर तक स्वीकार किए जाएगे आपत्ति व आक्षेप

* 27 अक्तूबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
अमरावती /दि.24 – जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष दिनेश वाघमारे द्वारा इस संदर्भ में कल मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक 8 अक्तूबर को प्रारुप मतदाता सूची घोषित की जाएगी. पश्चात 14 अक्तूबर तक इस सूची पर नागरिकों की ओर से आपत्ति व आक्षेप मंगाए जाएंगे. जिन पर सुनवाई करते हुए 27 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी.
मतदाता सूची के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जुलाई 2025 को अधिसूचित दिनांक निश्चित किया है, यानि उस दिन अस्तित्व में रहनेवाली विधानसभा की मतदाता सूची को स्थानीय निकाय चुनाव हेतु प्रयोग में लाया जाएगा. जिप निर्वाचन विभाग तथा पंस निर्वाचक गणनिहाय घोषित की जानेवाली प्रारुप मतदाता सूची को लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई के बाद 27 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची व मतदान केंद्रनिहाय मतदाता सूची घोषित की जाएगी, ऐसा संबंधित यंत्रणा का कहना है.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों की तरह ही स्थानीय निकाय के चुनाव हेतु मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम व पते कायम रखे जाएंगे. इन सूचियों में नए नामों का समावेश करने, नामो को हटाने अथवा नाम या पते में दुरुस्ती करने जैसे कार्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं किए जाते है, बल्कि आपत्तियों व आक्षेपों के मद्देनजर मतदाता सूची का विभाजन करते समय हुई क्लरिकल गल्तियों को दुरुस्त करने, किसी मतदाता के निर्वाचन विभाग या निर्वाचक गण को बदलने, विधानसभा की सूची में नाम रहने पर भी प्रभाग की सूची में नाम शामिल नहीं रहने जैसी स्थिति में आवश्यक दुरुस्ती करने के काम ही किए जाते है.

* जिले में निर्वाचन क्षेत्रों की रचना पहले ही तय हुई
अमरावती जिला परिषद में 59 निर्वाचन क्षेत्र है. वहीं जिले की सभी 14 पंचायत समितियों में निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 108 है. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन इससे पहले ही घोषित हो गया है. इसके साथ ही अब मतदाता सूची का कार्यक्रम भी तय हो गया है. ऐसे में अब केवल निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण सहित चुनाव की तारीखों को लेकर घोषणा होना बाकी है. आगामी समय में इसे लेकर भी जल्द ही सुनवाई होगी.

* ऐसा है कार्यक्रम
मतदाता सूची की ग्राह्य दिनांक – 1 जुलाई
प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन – 8 अक्तूबर
आपत्ति व आक्षेप स्वीकार करना – 8 से 14 अक्तूबर
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन – 27 अक्तूबर

Back to top button