‘ग्रीन शिवटेकडी’का सपना हो रहा साकार

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के हाथों पौधारोपण

* विकास कार्यों का किया निरीक्षण
अमरावती/दि.8-अमरावती महानगरपालिका की आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक ने शिवटेकडी परिसर का कल निरीक्षण किया. सर्वप्रथम उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर अभिवादन किया. शिवटेकडी निरीक्षण के दौरान पूर्व गटनेता दिनेश बूब के साथ आयुक्त शर्मा ने वर्तमान में शुरु कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. आयुक्त ने कहा कि, पहले टेकडी पर वृक्षसंवर्धन की स्थिति कम थी. हालांकि नागरिकों के सहयोग से आज यह टेकडी हरियाली से सजी है. और शिवसृष्टि के कारण यह स्थान भविष्य में महत्वपूर्ण पर्यटनस्थल साबित होगा. इस समय उन्होंने स्वच्छता की दृष्टि से चल रहे ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’, इस मुहिम अंतर्गत पौधारोपण भी किया.
शिवटेकडी परिसर में महापालिका के माध्यम से बडे पैमाने पर पौधारोपण, शिवसृष्टि निर्मिती और विविध सौंदर्यीकरण के काम हुए है. इन कार्यों का विकास जांचने के लिए आयुक्त ने सीधे भेंट देकर स्थलदर्शन किया. इस अवसर पर उन्होंने परिसर में नए से पौधारोपण के लिए उचित स्थान खोजने पर जोर देकर नियोजनात्मक दृष्टिकोन से निर्देश दिए. 1 जुलाई से 31 जुलाई दौरान चलाए जा रहे इस अभियान की सफलता के लिए सभी नागरिक सहभागी हो, यह आह्वान भी आयुक्त ने किया. निरीक्षण दौरान अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, शहर अभियंता रवींद्र पवार, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नितिन बोबडे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, अभियंताव दिनेश हंबर्डे, निरीक्षक श्रीकांत गिरी, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, कुंदन हडाले, मोहित जाधव, मनीष नकवाल, नीलेश तंबोले, मिथुन वाघमारे, राजेश वानखडे, राजेश पिदडी सहित अनेक मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button