चालक की झपकी बनी काल, कार पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी

कार्यक्रम से लौट रही चार महिलाओं की दर्दनाक मौत, पांच गंभीर घायल

चंद्रपुर /दि.25- राज्य में एक ओर जहां क्रिसमस का उल्लास था, वहीं चंद्रपुर जिले से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई. राजुरा तहसील के सोंडो गांव के पास गुरुवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में तेलंगाना के कागजनगर निवासी चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कागजनगर (तेलंगाना) का एक परिवार नागपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर बोलेरो वाहन से वापस लौट रहा था. 25 दिसंबर की तड़के करीब 1:30 बजे, जब वाहन सोंडो गांव के पास पहुंचा, तभी रातभर वाहन चलाने से थके चालक को झपकी आ गई. एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण वाहन से पूरी तरह छूट गया और बोलेरो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, लेकिन तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस व राहत दल ने बचाव कार्य शुरू किया.
मृतकों की पहचान अफजल बेगम (55), सायरा बानो (45). सलमा बेगम (46), सबरीन शेख (13) इस प्रकार हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक आपस में करीबी रिश्तेदार थीं. हादसे से कागजनगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. हादसे में घायल हुए पांच लोगों को नागपुर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, यह मार्ग महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है. पुल से वाहन सीधे नीचे गिरने के कारण यात्रियों को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला, जिससे जानमाल की भारी क्षति हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button