देवरणकर नगर में ‘आओ तो रमवाने …’ की गूंज

डीजे पर सुंदर रास गरबा

* 9 दिनों तक आदि शक्ति की आराधना
* परिसर के लोगों का उत्साह लबरेज
अमरावती/ दि. 25 – बडनेरा रोड के देवरणकर नगर में डीेजे की ताल पर सुंदर गरबा रास का आयोजन परिसर के लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से मिलकर आरंभ किया है. लगातार पांचवें वर्ष यहां नवरात्रि में सभी महिला और पुरूष तथा बाल गोपाल उमंग, उल्लास से न केवल सहभागी है. बल्कि आयोजकों की ओर से उत्साहवर्धन के लिए नित्य पुरस्कार भी सहर्ष दिए जा रहे हैं. जिससे जनसहभाग बढा है. यहां उल्लेखनीय है कि आयोजन में प्रसिध्द कोरियोग्राफर रेखा शेंद्रे रिनवा ने पहल की है. उन्होंने सैकडों महिलाओं को सहर्ष गरबा रास सिखलाया है. जिससे माता की भक्ति का यह स्वरूप सैकडों ने अपनाया और वे देवरणकर नगर प्रागण में उमड पडे हैं.
सर्वेश कोसे, संजय कोंगले, हर्षा राठी, किरण शेगोकार, गोपालदास डागा, घनश्याम राठी, विनोद कलंत्री, कमल किशोर मालानी, श्यामसुंदर खंडेलवाल, राकेश शेंद्रे, संजय राठी, आयोजन के प्रमुख सतीश शेंद्रे, रेखा रिनवा शेंद्रे, अशोक जाजू, राधेश्याम बाहेती, अनीता गुप्ता, गायत्री शर्मा, ममता शर्मा, प्रियंका, पल्लवी शेंडे, एस. जे. बोथरा, ममता कडू, मीनाक्षी अंगाइतकर, उज्वला पराते, संगीता काले, चैताली रंगे, ज्ञानेश्वरी मोहोड, सारिका गाडोदिया, रोशनी मेहरे, आरती शिंदे, ऋतुजा थुल, प्रिया डेहनकर, वर्षा कोठेकर, ज्योति जाधव, शीतल बानसे, मोतीलाल गुप्ता, पीनल वालेचा, नियति दामोदर, कोमल काजे, दिव्या राउत, जया मोरे, निकिता वाटाणे, प्रिया वाटाणे, पूजा ठाकरे, प्रगति इंगोले, सुरक्षा असलावे, शिवानी करूले, नीता डगवाले, शुभांगी गावंडे, डॉ. नंदकिशोर भट्टड, पन्नालाल गुप्ता, पूनम नर्‍हेकर, प्रीति गाडे, मैदीनी घडियाल पाटिल, आरोही कोकडे सहित सैकडों की उपस्थिति में गरबा रास का सुुंदर आयोजन देवरणकर नगर के भव्य प्रांगण में चल रहा है. संपूर्ण क्षेत्र गरबा गीतों से गूंज उठा है.
गुप्ता परिवार, जोशी परिवार, करवा परिवार, शेगोकार परिवार, भंडारी परिवार, गांधी परिवार, रिनवा परिवार, डांगे, सावटे, करवा आदि लोग आयोजन के प्रमुख बने हैं. कई प्रसिध्द समाजसेवियों और गणमान्य ने यहां के गरबा रास आयोजन को भेंट दी है. आयोजन को सराहा है.

 

Back to top button