एडिफाय स्कूल में एडिस्पोर्ट मीट का आयोजन
खेल के साथ साथ विभिन्न स्पर्धाए ली गई

* विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये
अमरावती/ दि. 21 – अमरावती के प्रतिष्ठित एडिफाय स्कूल में आज एडिस्पोर्ट मीट का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में शहर के गणमान्य शिक्षाविद बडी संख्या में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में देवी एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पूरनलाल हबलानी, शिव राम कृष्णा तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शेख सलीम शेख हुसैन, उपविभागीय पूर्व जिला खेल अधिकारी अशोक खंडारे व डॉ. दीप ज्योति बर्मन व्याख्याता जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) नलबारी आसाम सरकार उपस्थित थे. एडिस्पोर्ट मीट में पीटीए सदस्य डॉ. मुकुंद पाटिल, नितिन लडाके व प्राचार्य डॉ. जैकब दास उपस्थित थे.
इसके अलावा अभिभावकों के लिए कई मजेदार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बडे उत्साह के साथ भाग लिया.
इस कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत एवं कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवी की छात्रा द्बारा स्वागत नृत्य से किया गया. इस कार्यक्रम में डेढ सौ छात्रों ने सहभाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जो जीत हासिल की. उसको दर्शाया गया व नृत्य के माध्यम से शिवाजी महाराज व संभाजी महाराज के नृत्य के द्बारा देश भक्ति व वीरता का प्रदर्शन किया गया. खेल दिवस का उद्घाटन अतिथियों के द्बारा किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ. जैकप दास ने विद्यार्थियों को खेल का महत्व बताकर उनका मार्गदर्शन किया.
नन्हें – मुन्ने बच्चों ने सुंदर ड्रील का प्रदर्शन किया. जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा दूसरी तक के छात्र शामिल थे. एडिफाय किड्स के नन्हें- मुन्ने छात्रों ने मन को मोह लेनेवाली ड्रील प्रस्तुत की. एडीफाय स्कूल अमरावती के छात्र और छात्राओं ने की गई प्रस्तुति अलौकिक थी. इस ड्रील के माध्यम से छात्रों का आत्मविश्वास और अनुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. छात्रों के लिए रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. द वाइब्रेट, स्पार्क शो, डांस ऑफ द स्टार्स, रिंग्स ऑफ सेलिब्रेशन, ब्लूमिंग ब्रिलिएंस और ट्वल ऑफ जॉय, दौड प्रतियोगिता, गुब्बारा फोडना, बिस्कुट खाना, बाधा दौड, गणित हल करने की प्रतियोगिता, गुब्बारा दौड प्रतियोगिता आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थे. अभिभावकों के लिए अलग- अलग खेल कार्यक्रम और मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए.
प्रतियोगिता के विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्बारा पुरस्कार और पद प्रदान किए गए. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जैकब दास के मार्गदर्शन में खेल दिवस कार्यक्रम अनुशासित ढंग से सफलतापूर्वक हुआ. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग अध्यक्ष भरत मोंढे, वित्त विभाग अध्यक्ष अतुल अंभोरे नेे किया. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संगीता गावंडे व प्रियंका गांगुली ने किया. आभार ज्ञापन प्राथमिक विभाग की समन्वयक अंकित कपाडिया, माध्यमिक विभाग के समन्वय ईशन कापडिया व पूर्व प्राथमिक विभाग की समन्वयक अंकित कपाडिया माध्यमिक विभाग के समन्वय ईशान कापडिया व पूर्व प्राथमिक विभाग के समन्वयक पूरवा गरूड द्बारा किया गया.
खेल विभाग के शिक्षक प्राची किनाके आनंद उके, अनुराग सिरसाट का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. नीलिमा बाफना, प्रज्ञा जोशी, स्टेला जवजाड ने मैदान पर प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका निभाई, विद्यालय की कला शिक्षिका निधि कडू ने शिक्षको एवं विद्यार्थियों के सहयोग से विद्यालय की साज सज्जा का कार्य किया. खेल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी वर्ग शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने सहयोग दिया व छात्र संगठन व छात्रों ने अपना योगदान दिया एवं संगीत विभाग के शिक्षक नीरज गावंडे और पल्लवी शिरभाते ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों की खेल भावना से खेलने और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. खेलों से हम धैर्य,अनुशासन, टीम वर्क और हार जीत को स्वीकार करना सीखतें हैं. ये सभी गुण जीवन के हर क्षेत्र में हमारे लिए उपयोगी होते हैं.
इस स्मार्ट मीट में अभिभावकों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. अभिभावकों ने केवल अपने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व स्वयं भी प्रतियोगिताओें में भाग लेकर बच्चों के साथ आनंद मनाया. एक यादगार दिन पर्व के रूप में साबित हुआ. दिन का समापन एकता और गौरव की भावना के साथ हुआ्र.
एडीफाई स्कूल के व्यवस्थापक पूरनलाल हबलानी तथा अन्य निर्देशको शिवराम कृष्णा, रवि इंगोले और पल्लवी चक्की लाला ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां दी.





