चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोप के सही नहीं पाया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दी सफाई

मुंबई/दि.19 – महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने विपक्ष के मतदाता सूची में गडबडी समेत विभिन्न आरोपों को लेकर सफाई दी है. चुनाव आयोग ने क्षेत्रिय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर महाविकास आघाडी और मनसे के एक भी आरोप में तथ्य नहीं पाया है. यानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विपक्ष के एक भी आरोप को सही नहीं पाया गया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी दल का प्रतिनिधि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अथवा केंद्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय से संबंधित नहीं है. इसलिए चुनाव आयोग के कार्यालय की ओर से किसी दल ने प्रतिनिधि को ठेका देने संबंधी आरोप तथ्यहीन और निरधार है. इससे पहले बीते दिनों विपक्ष के नेताओं ने मुख्य निवार्चन अधिकारी एस. चेकलिंगम और राज्य चुनाव आयुक्त बने दिनेश वाघमारे से मुलाकात की थी. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा नेता देवांग दवे को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया को संचालित करने के लिए ठेका दिया गया है. हालांकि दवे ने भी इस आरोप को खारिज कर दिया था.
* विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
दहिसर में जयश्री गिरीश मेहता के दो नाम को पहले ही हटा दिया गया है. जयश्री का नाम फिलहाल चारकोप की मतदाता सूची में शामिल किया गया है. मोहन नंदा बिलवा का भांडुप और विक्रेता के कुल तीन जगह नाम होने का आरोप था. लेकिन मोहन का नाम फिलहाल भांडुप में एक ही जगह पर है. कांदिवली में दीपक रघुनाथ कदम की आयु 117 होने का दावा किया था.





