स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव आगे नहीं टलेंगे

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम फडणवीस ने दिया बडा संकेत

 मुंबई ./दि.5- महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही राजनीतिक वातावरण गर्मा गया है. मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विषय पर बड़ा बयान देकर विरोधियों पर निशाना साधा है. साथ ही स्पष्ट संकेत दिए है कि, अब चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव को आगे नहीं टाला जाएगा और निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार निकाय चुनाव तय समय पर ही होंगे.
बता दें कि, पिछले दो-तीन महीनों से विपक्ष मतदाता सूची में दोष होने का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था. इसके बाद महाविकास आघाड़ी, मनसे, वामपंथी दल और शेतकरी पक्ष ने मतदाता सूची में एक ही नाम के दो या तीन बार दर्ज होने की बात कहकर आक्षेप लिए थे. विपक्ष का कहना है कि जब तक मतदाता सूचियाँ पूरी तरह साफ़ नहीं की जातीं, तब तक चुनाव नहीं होने चाहिए. इसी मुद्दे पर सोमवार को विरोधी दलों ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त से मुलाकात भी की, लेकिन बातचीत निष्फल रही. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव आयोग की भूमिका की कड़ी आलोचना करते हुए चुनाव स्थगित करने की माँग दोहराई.
इन मांगों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि चुनाव टालना अब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के चलते चुनाव आगे नहीं बढ़ाए जा सकते. फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र की जनता महायुति को ही भारी बहुमत देगी. इसके साथ ही महायुति एकसाथ लड़ेगी या सभी घटक दल चुनाव में अलग-अलग हिस्सा लेंगे. इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि, चुनाव की घोषणा हो चुकी है, हम उसका सामना करेंगे. तीनों दल अपनी-अपनी जगह निर्णय लेंगे, परंतु किसी भी स्थिति में हम एक ही परिवार हैं. यदि किसी जगह गठबंधन नहीं भी हुआ, तो पोस्ट-इलेक्शन गठबंधन निश्चित रूप से होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि नगरपालिका चुनावों में जनता महायुति के पक्ष में मतदान करेगी.
* उद्धव को केवल ताने मारना ही आता है
इस बीच उद्धव ठाकरे ने मराठवाड़ा दौरे पर सरकार विरोधी मोहिम की शुरुआत की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की कर्जमाफी तो दूर, अतिवृष्टि पीड़ितों को भी सहायता नहीं दी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि, पहली बार उद्धव ठाकरे घर से बाहर निकले हैं, इसका मुझे आनंद है, साथ ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे ताने मारने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. जो उनके विकास पर एक भाषण दिखाए, उसे मैं हज़ार रुपये दूँगा.

Back to top button