बाल रंगभूमि परिषद शाखा की कार्यकारिणी घोषित

अमरावती/ दि. 4 -बालरंग परिषद, मुंबई यह अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद की घटक संस्था है. युवा रंगकर्मी विशाल रमेश तराल के माध्यम से 26 मई 2019 को अमरावती शाखा स्थापित की गई. तब पहली महिला अध्यक्ष होने का सम्मान स्वाती तराल कार्यवाह, डॉ. श्याम देशमुख तथा कोषाध्यक्ष अजीत वडवेकर को मिला था. बाल रंगभूमि यानी क्या बाल रंगभूमि ही एक ऐसी संस्था है जो बच्चों के लिए नाटय और प्रस्तुतिकरण कला के विविध पहलुओं में प्रशिक्षण और प्रस्तुतिकरण के अवसर प्रदान करते है. इस संस्था में बच्चों को नाटक, अभिनय, नृत्य, संगीत और अन्य प्रस्तुतिकरण कला में प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें मंच पर प्रस्तुतिकरण करने का अवसर दिया जाता है. बाल रंगभूमि बच्चों के विकास के लिए एक उत्तम मार्ग है और उन्हें विविध कौशल्य विकसित करने में सहायता कर सकती हैं.





