वैष्णवी चंदेल का सुयश

एचएससी की परीक्षा में हासिल किए 79.67 % अंक

* सुंदराबाई गोपाल स्वामी महाविद्यालय की है छात्रा
परतवाडा/ दि. 6– स्थानीय सुंदराबाई गोपाल स्वामी महाविद्यालय की छात्रा वैष्णवी अजय चंदेेले ने 12 वीं साइंस एचएससी की परीक्षा में 79.67 अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है. उसे इंग्लिश में 72 , मराठी में 87, मैथेमेटिक्स में 87, फिजिक्स में 64, कैमेस्ट्री में 76 मार्क मिले है. इस तरह से उसने 600 में से 478 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है.
वैष्णवी डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. वैष्णवी ने 4 अप्रैल को नीट की परीक्षा भी दी है. उसे विश्वास है कि वह इसमें जरूर सफल होगी. साधारण परिवार में जन्मी वैष्णवी ने अपनी मेहनत और लगन के चलते यह सफलता हासिल की है. वैष्णवी के पिता अजय चंदेल छोटे व्यवसायी है तथा मां कविता गृहणी है. वैष्णवी ने बताया कि उसे महाविद्यालय के प्राचार्य अढाउ सर, प्राध्यापक देशपांडे सर सहित सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों को दिया है. वैष्णवी की सफलता पर उसे आगामी भविष्य के लिए संतोष खंडेलवाल, संजय सोनकर, राजेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा व महाविद्यालय के प्राचार्य अढाउ सर, देशपांडे सर तथा मित्र परिवार ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button