जहर गटककर किसान ने की खुदकुशी

वर्धा/दि.19– अतिवृष्टि के कारण भारी मात्रा में नुकसान हो जाने से 50 वर्षीय किसान ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना बुधवार 18 सितंबर को दोपहर में कारंजा ग्राम में घटित हुई. खुदकुशी करनेवाले किसान का नाम देवानंद वामनराव भोयर है.
जानकारी के मुताबिक कारंजा निवासी देवानंद भोयर शिक्षक कालोनी निवासी है. मूसलाधार बारिश के कारण उनके खेत की फसल तबाह हो गई थी. शिक्षा ले रही दो बेटियों और परिवार की चिंता के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक का कर्ज कैसे अदा करना इस चिंता में किसान देवानंद थे. इसी परेशानी के चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





