किसान ने जहर गटककर दी जान
नांदगांव पेठ की घटना

अमरावती /दि.26 – समिपस्थ नांदगांव पेठ में सिर पर लगातार चढते कर्ज के बोझ से परेशान होकर एक किसान ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम विनोद भाऊराव सावरकर (54) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक विनोद सावरकर के पास अपनी खुद का चार एकड खेत था. साथ ही उसने उसी परिसर में चार एकड खेत बुआई के लिए लिया था. परंतु लगातार फसलो की बर्बादी, खर्च के बढते प्रमाण, मजदूरों को मजदूरी देने हेतु रहनेवाली आर्थिक दिक्कत और सिर पर चढते कर्ज के बोझ से विनोद सावरकर काफी परेशान हो गए थे. पता चला है कि, विनोद सावरकर के सिर पर करीब 2 लाख रुपए का कर्ज चढ गया था. संभवत: इसी वजह के चलते विनोद सावरकर ने 23 जुलाई को रात 11 बजे के आसपास अपने घर में कीटनाशक गटकते हुए आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 24 जुलाई को सुबह 7 बजे विनोद सावरकर की मौत हो गई. नांदगांव पेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.





