किसान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर कर ली आत्महत्या

कासारखेडा के पास रेलपटरी की घटना

धामणगांव रेलवे/ दि.30 – तहसील के कासारखेडा निवासी 40 वर्षीय किसान ने आर्थिक परेशानी से तंग आकर रेलगाडी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दिलदहला देने वाली घटना कल रविवार के दिन उजागर हुई.
विनोद संतोष पांडे (40) यह आत्महत्या करने वाले अल्पभूधारक किसान का नाम है. जानकारी के अनुसार विनोद पांडे बैलों को पानी पिलाने के लिए घर से निकले. उनके पास तीन एकड खेत है, लेकिन कम फसल होने के कारण घर परिवार का पालनपोषण करना दुभर हो गया था. आर्थिक संकट से परेशान होकर विनोद ने कासारखेडा के पास रेल पटरी पर आ रही रेलगाडी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या की. खबर मिलते ही दत्तापुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल रवाना की. शोकाकुल माहौल में अंत्यसंस्कार किया गया. विनोद के पीछे मां, पत्नी, भाई, बेटा, बेटी ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button