रास्ता बंद कर किसान को कर रहे परेशान
पत्रकार परिषद में लगाई न्याय की गुहार

अमरावती/दि.19 – पोहरा क्षेत्र में खेती रहने वाले किसान का पगडंडी रास्ता पडोसी किसान ने बंद करने की बात स्थानीय निवासी मो.जाकीर मो.याकूब ने पत्रकार परिषद में बताई. रास्ता बंद रहने से गंभीर समस्या निर्माण होने की बात उन्होंने कही.
साबनपुरा निवासी मो.जाकीर मो.याकूब ने बताया कि पोहरा परिसर में उनकी 43 एक जमीन है. पिछले कही दिनों से उन्हें खेत में जाने के लिए पगडंडी रास्ता नहीं है. किंतु दर्यापुर स्थित अमोल गंगाधर गिरी ने वर्ष 2016 में उनके पास का खेत खरीदी किया. उसके बाद उन्होंने पगडंडी रास्ता बंद करना शुरु किया. इस बाबत मो.जाकीर ने तहसीलदार से भी शिकायत की. तहसीलदार ने यह रास्ता खुला करने के आदेश दिये थे, लेकिन अमोल गिरी गांव से कुछ युवकों को रास्ता रोकने के लिए भेजते है, जिससे वे जब खेत में जाते है तो उन्हें रोका जाता है. रास्ते में पानी छोडकर किचड करते है. इस कारण फसल की बुआई और कटाई करने में बडी बाधा निर्माण होती है, ऐसा मो. जाकीर ने पत्रकार परिषद में कहा. उनका कहना है कि अमोल गिरी तहसीलदार के आदेश भी नहीं मानता. उसने फोन पर उन्हें गालिगलौच की है. जिसके सबूत भी उनके पास है, ऐसा उन्होंने बताया. गिरी के इस बर्ताव से वे खेती करने से वंचित रह रहे है. प्रशासन ने उनकी शिकायत की दखल लेनी चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा है. पत्रकार परिषद में मो.जाकीर मो.याकूब के साथ तहमीम खान पठान, अहसान परवेज, मो.रफीक आदि उपस्थित थे.





