खुद जन्मदाता पिता ने की जुड़वां बेटियों की हत्या

जंगल में ले जाकर बेटियों का काट दिया गला, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

* पत्नी के साथ हुए झगडे के बाद गुस्से में आकर पार की अमानवीयता की हदें
* बुलढाणा के देऊलगांव राजा तहसील क्षेत्र के अंधेरा जंगल परिसर की घटना
बुलढाणा/दि.25 – क्रोध और अहंकार में इंसान क्या-क्या कर सकता है, इसका भयावह उदाहरण बुलढाणा जिले में सामने आया है. दिवाली के त्योहार के बीच हुई इस घटना ने देऊलगाव राजा तहसील ही नहीं, बल्कि पूरे बुलढाणा जिले को हिला कर रख दिया है. देऊलगाव राजा तालुका के अंधेरा पुलिस थाना क्षेत्र में घटित इस घटना के तहत वाशिम जिला अंतर्गत रुई निवासी और पुणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत राहुल चव्हाण ने अपनी दो जुड़वां बेटियों की निर्दय हत्या कर दी. पिता द्वारा अपनी पुत्रियों के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला यह कृत्य पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाला है.
इस घटना का विस्तृत विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राहुल चव्हाण अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान पति-पत्नी में विवाद हुआ. क्रोधित पत्नी ने मायके जाने का निर्णय लिया, तो राहुल अपनी बेटियों को लेकर आगे निकल गया. जिसके बाद गुस्से में आकर राहुल नेे अंधेरा फाटा के पास जंगल में जाकर अपनी दोनों जुडवां बेटियों का गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद राहुल ने खुद वाशीम पुलिस थाना पहुंचकर अपने इस क्रूर कृत्य को स्वीकार किया. पुलिस ने तुरंत अंधेरा फाटा क्षेत्र का पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू की.
घटनास्थल पर डीवायएसपी मनिषा कदम, संतोष खराडे, थानेदार शक्करगे और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत पहुंचे और पंचनामा करते हुए जांच शुरु की. इस घटना ने अंधेरा क्षेत्र सहित देऊलगाव राजा तहसील और पूरे बुलढाणा जिले में खलबली मचा दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने इस बात पर अफसोस जताया कि दो निर्दोष बालिकाओं की जान वाद-विवाद के कारण चली गई.

Back to top button