तहसील कार्यालय में कई वर्षों पुराने पेड़ो का कत्ल

पेड़ लगाओ अभियान की प्रशासन ने उड़ाई धज्जियां

चांदूरबाजार /दि.24 – स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में कई दशकों से नागरिकों को साया दे रहे नीम के पेड़ों का छटाई ने नाम कत्ल करने बात सामने आई है. गणतंत्र दिन पर साफ सफाई के नाम पर इस घटना को अंजाम दिया गया. यह बात आज सुबह सवेरे नागरिकों के समझ आई. बता दे कि शनिवार और रविवार शासकीय कार्यालयों का अवकाश है. सोमवार को गणतंत्र दिन मनाना है लेकिन ऐसे में संविधान के रूप में मनाए जाने वाले दिन के नाम पर शासकीय कार्यालय के गैर कानूनी कार्य को अंजाम देना समझ से परे है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि इसी परिसर में भूमिभिलेख कार्यालय भी मौजूद है. तहसील व अन्य प्रशासन पेड़ लगाओ अभियान का नारा लगाते है और सरकार इस अभियान पर हजारों रुपए खर्च कर रही है. अवैध वृक्ष कटाई में पहले से हो तहसील लिप्त है लेकिन जब प्रशासकीय कार्यालयों में भी ऐसे मामलात है तो यह चिंताजनक बात है. परिसर में विशाल पेड़ो की शाखें बिखरी पड़ी है जिसको कईयों हिस्सों में काटा गया है. संबंधितों से वृक्ष प्रेमियों द्वारा इस मामले में कार्यालय के अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

मामले की जांच की जाएगी
कार्यालय को अवकाश होने के चलते यह बात हम तक नहीं पहुंच पाई. लेकिन इस संबंध में कुछ फोन कॉल हमे आ चुके है. हमारे जुडिशल को देख कर, हमारे संबंधित जो विषय रहेगा इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी रहने पर वन विभाग के नियम अनुसार कारवाई की जाएगी.
-दिनेश वालके, वन परिक्षेत्र अधिकारी

प्रभारी तहसीलदार मनोज सोनारकर से संपर्क नहीं
इस मामले में तहसील के प्रभारी तहसीलदार मनोज सोनारकर से हमने फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया. फोन डिस्कनेक्ट हुआ और फिर हमने मैसेज के माध्यक से खबर के लिए आपकी प्रक्रिया का संदेश भेजा लेकिन कोई जवाब उनकी तरफ से हमें प्राप्त नहीं हुआ.

इस संबंध में सिरजगांव बंड ग्राम पंचायत के संबंधितों से जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि हमारी तरफ के वृक्ष कटाई को कोई सहमति नहीं दी गई है.

Back to top button