प्रजातंत्र का पर्व कल, मतदान हेतु खाकी तैयार, अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती, निर्भय होकर डालें वोट

अमरावती/दि.9- वर्षो बाद होने जा रहे महापालिका आम चुनाव 2026 के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में 800 से अधिक बूथ पर पोलिंग शुरू होनेवाली है. ऐसे में शहर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सुरक्षा इंतजाम का पुख्ता बंदोबस्त करने के यह दृश्य. ताकि सामान्य मतदाता बेखौफ होकर अपने प्रजातांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सके. (फोटो- शुभम अग्रवाल अमरावती मंडल) .





