स्वच्छ प्रशासन वालों की गंदगी उजागर

बच्चू कडू ने जिला बैंक अपात्रता पर की टिप्पणी

* उप निबंधक के आदेश को हाईकोर्ट में ललकारा, कल परसों में सुनवाई
* सीने पर घाव बढेंगे तभी असली क्रांति आयेगी
अमरावती/ दि. 17- जिला बैंक के अध्यक्ष पद से अपात्र ठहराये गये प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि उन्हें जारी हुआ अयोग्यता का आदेश ने बता दिया कि स्वच्छ, पारदर्शी प्रशासन का दावा करनेवालों ने कितनी गंदगी फैला रखी है. किंतु चिंता नहीं बच्चू कडू अनेक संकटों से पार हुआ है. उनका यह षडयंत्र भी हम झेल लेंगे और उससे संघर्ष कर पार हो जायेंगे. बच्चू कडू को आज दोपहर 2 बजे बडनेरा रोड के रिम्स अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया. उस समय अमरावती मंडल से वे बातचीत कर रहे थे. कडू ने बगैर किसी दल का नाम लिए सत्ताधारी पक्षों पर निशाना साधा.
उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू ने पिछले सप्ताह सात दिनों का अनशन कर किसाना कर्जमाफी और दिव्यांगों के विषय में शासन से अनुदान बढाने की मांगें रखी थी. उनकी तबियत नासाज होने से शनिवार दोपहर अनशन खत्म करने उपरांत उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां डॉ. प्रफुल्ल कडू की देखरेख में उनका उपचार चला.
* सब गंदी राजनीति
बच्चू कडू ने अपने सोमवार के अधिकांश आरोप दोहराते हुए कहा कि प्रशासन राजा के मनमाने चल रहा है. राजा बोले दाढी हाले जैसा आलम है. बच्चू कडू ऐसे मामलों से न कभी घबराया है और न घबरायेगा. कडू ने कहा कि उपनिबंधक के आदेश पर वकील से राय मांगी गई थी. उससे पहले ही आदेश अचानक जारी कर दिया गया. जबकि इस बारे में उन्हें नोटिस दी जानी चाहिए थी. नियम और कानून ताक पर रखकर गंदी राजनीति होने का इल्जाम चार बार अचलपुर के विधायक रहे कडू ने लगाया.
* जितने अधिक घाव उतनी बडी क्रांति
बच्चू कडू ने उनकी जिला बैंक की सदस्यता खारिज करने के निर्णय को उनके आंदोलन में सीने पर घाव की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि जितने अधिक घाव होंगे, उतनी बडी क्रांति की पूरी आशा उन्हें हैं. बच्चू कडू झुकेगा नहीं. किसान धर्म का पालन करने का आवाहन उन्होंने इस समय किया. कडू ने कहा कि जहा- जहां दु:खदर्द है उसे दूर करने के प्रयत्न जारी रहेंगे. कडू ने आंदोलन दौरान भी सत्ताधीशों की तरफ से दबाव प्रभाव आने का आरोप मीडिया से बातचीत में किया. उन्होंने दोहराया कि अपने वादे से मुकर रही सरकार उनके आंदोलन से किसान कर्ज माफी पर समिति बनाने पर राजी हुई है. आज ही कैबिनेट की बैठक में दिव्यांगों के विषय में भी चर्चा होने की जानकारी है. कडू ने कहा कि वे कल पत्रकार परिषद लेकर और बडे खुलासे करेंगे.
* आदेश की प्रति नहीं दी
बच्चू कडू के सहयोगी और जिला बैंक उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने बताया कि कडू को अपात्र ठहराने संबंधी जिला उपनिबंधक के आदेश की कॉपी अभी तक नहीं दी गई है. ऐसे में वकील ने अपने नाम पर आवेदन कर वह कॉपी प्राप्त की.

* कोर्ट में अर्जी दायर
ढेपे ने बताया कि बच्चू कडू को अयोग्य ठहराने संबंधी आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. कोर्ट ने हमारी अर्जी सुनवाई के लिए दाखिल कर ली. मंजूर आवेदन पर कल या परसों 19 जून को सुनवाई होने की अपेक्षा है. ढेपे ने यह भी कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी और विपक्ष व अन्य दलों के लिए अलग- अलग न्याय साफ परिलक्षित हो रहा है. कैबिनेट मंत्री कोकाटे को अदालत ने दो वर्ष की जेल की सजा दी. फिर भी वे मंत्री पद पर बने हुए हैं. वहीं बच्चू कडू को पुराने मामले में सजा सुनाए जाने मात्र से जिला उपनिबंधक ने अपात्र घोषित कर दिया. यह सरासर गलत है. कोर्ट में उनका कच्चा चिट्ठा उजागर हो जायेगा.

Back to top button