पांच माह बाद दर्ज हुआ एफआयआर
पिता-पुत्री सहित तिन लोगो की हुई थी मौत

* तिवसा के पास की घटना
अमरावती/दि.9 – अमरावती-नागपूर महामार्ग पर 21 जुलाई 2025 को हुई भीषण दुर्घटना प्रकरण में तिवसा पुलिस ने पांच माह की जाँच के बाद एफआयआर दर्ज किया है. इस दुर्घटना में तीन लोगो की मृत्यू के लिए कारणीभूत रहनेवाले मृत दुपहिया सवार इमरान खान पर ही 7 जनवरी को मामला दर्ज किया गया है.
21 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे के दौरान जालना निवासी इमरान खान अजीज खान पठान (30) यह अपनी 8 वर्षीय बेटी अश्मीरा और 17 वर्षीय साहिल खान के साथ दुपहिया से नागपूर की तरफ दर्शन के लिए जा रहे थे. अमरावती-नागपूर महामार्ग के वर्धा नदी के पुल के पास एक खतरनाक मोड पर इमरान का दुपहिया पर से संतुलन बिघड गया और गाडी व्दिभाजक के दिशादर्शक फलक से जोरदार टकराई . यह दुर्घटना इतनी भिषण थी कि इसमें इमरान खान, अश्मीरा इमरान खान पठान और साहिल खान अहमद खान पठान की मृत्यू हो गयी. घटना के बाद तिवसा पुलिस ने शुरूआत में आकस्मिक घटना दर्ज कि थी. जाँच मेें पांच माह बाद मामला दर्ज किया गया.
* पांच माह बाद अपराध क्यों?
पुलिस ने इस प्रकरण की गहन जाँच की दुपहिया चलाते समय इमरान खान ने लापरवाही बरती थी. इस कारण उसकी गाडी दिशादर्शक फलक से टकरा गई अपने साथ दो युवकों की मृत्यू के लिए इमरान कि लापरवाही कारणीभूत रहने की बात जाँच में स्पष्ट हुई है. इसके मुताबिक तिवसा थाने में पीएसआईइ अमोल बुरूकुल की शिकायत पर 7 जनवरी को मृत इमरान खान पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह प्रकरण मामला दर्ज करने बाद फाईल बंद किया जाने वाला है.





